SL vs ENG: इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने फैन के लिए किया कुछ ऐसा, जिसने जीत लिया दिल..देखें Video
SL vs ENG: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने दोहरा शतक जमाकर सुर्खियां बटोरी ही लेकिन इसके बाद उन्होंने जो किया उसने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया था.
- Written by Vishal Kumar
- Updated: January 17, 2021 04:32 PM IST

SL vs ENG: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने दोहरा शतक जमाकर सुर्खियां बटोरी लेकिन वहीं दूसरी ओर एक फैन की भी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के फैन रॉब लुईस श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सीरीज देखने का इंतजार 10 महीने से कर रहे हैं. लेकिन कोरोना के चलते पुलिस ने उन्हें स्टेडियम में आने से मना कर दिया. लेकिन उन्हें मैच से पहले आधे घंटे के लिए स्टेडियम में जाने की इजाजत दी गई, बाद में जब मैच शुरू हुआ तो उन्हें मैदान से बाहर कर दिया गया. लेकिन रूट ने जब दोहरा शतक जमाया तो इंग्लैंड कप्तान ने इंग्लिश टीम के बड़े प्रशंसक रॉब की तरफ बल्ला दिखाकर उनका भी अभिवादन स्वीकार किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल इंग्लैंड का यह फैन स्टेडियम से बाहर निकाले जाने के बाद फिर से दूसरी ओर से स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने में सफल रहा था. ऐसे में रूट ने जब दोहरा शतक जमाया तो इंग्लैंड टीम के इस फैन की मेहनत को बर्बाद होने नहीं दिया. सोशल मीडिया पर रॉब लुईस की चर्चा खूब हो रही है. बता देंकि रॉब लुईस पिछले साल मार्च में ही ऑस्ट्रेलिया आए थे लेकिन कोरोना के कारण पूरी दुनिया में लॉकडाउन लगा तो लुईस ने श्रीलंका में ही रहने का फैसला किया था.
SL vs ENG: जो रूट का धमाका, दोहरा शतक जमाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने
Big thank you to @OfficialSLC and the Police (especially the 5 behind me) for granting me permission to stand on the fort allowing me to carry out my important media duties from an adequate vantage point.
— Rob Lewis (@elitebandwagon) January 16, 2021
Still in a daze about this https://t.co/JnDhjFhQXg
— Rob Lewis (@elitebandwagon) January 16, 2021
इंग्लैंड ने गाले टेस्ट मैच की पहली पारी में 421 रन बनाए थे. जो रूट 228 रन बनाकर आउट हुए. रूट का टेस्ट क्रिकेट में यह चौथा दोहरा शतक है तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ दूसरा दोहरा शतक. श्रीलंका की टीम पहली पारी में 135 रन पर ऑलआउट हो गई थी. वहीं, दूसरी पारी में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने कुछ हद तक अच्छी बल्लेबाजी की और सलामी बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने के शतक की दम पर श्रीलंका दूसरी पारी में 300 रनों से पार जाने में सफल रही.
Promoted
सलामी बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने ने 111 रन की पारी खेली तो वहीं कुसल परेरा ने 62 रन बनाए. इसके अलावा मैथ्यूज ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर श्रीलंका की दूसरी पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.