
Joe Root IPL Debut: आखिरकार जो रूट ने आईपीएल (IPL Joe Root) में डेब्यू करने का मौका मिला. आईपीएल 2023 के 52वें मैच में जो रूट को हैदराबाद के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्ल की ओर से खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू (Joe Root IPL Debut) करने का मौका मिला. हालांकि अपने पहले आईपीएल मैच में रूट बल्लेबाजी नहीं कर पाए लेकिन उनके नाम एक ऐसा संयोग जुड़ गया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है. दरअसल, यह चौथी बार है जब रूट ने भारत में अपना 'डेब्यू' किया है. आईपीएल में डेब्यू के साथ ही रूट भारत में खेलते हुए टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं.
'अब RR के केवल तीन गेम बचे हैं..', संजू सैमसन के इस गलत फैसले से पूर्व भारतीय क्रिकेटर का माथा ठनका
The Wait is over, Joe Root is playing IPL in today's match for Rajasthan Royals.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 7, 2023
He is one of best batsman of this generation. All the best, Joe Root. pic.twitter.com/XogTyruRtw
रूट ने अपना पहला टेस्ट मैच 2012 में भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच खेला था. यह टेस्ट मैच रूट के टेस्ट करियर का पहला मैच था. वहीं, वनडे में भी रूट ने भारत में आकर ही अपना डेब्यू किया था. साल 2013 में रूट ने अपना वनडे डेब्यू भारत की धरती राजकोट में किया था. 11 जनवरी 2013 को रूट ने भारत के खिलाफ राजकोट में अपना पहला वनडे मैच खेला था.
Joe Root's Test, ODI, T20I, IPL debuts have come in India. #IPL2O23 #IPL2023 pic.twitter.com/1Igk77mSVK
— Cricket and Cricket (@we3nglandfans) May 7, 2023
यही नहीं रूट ने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच भी भारत में ही खेला था. रूट ने साल 2012 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपना पहला टी-20 (T20I) मैच खेला था. यानि रूट ने इंटरनेशनल और आईपीएल में अपना डेब्यू मैच भारत में खेला है. यह एक अनोखा संयोग है. इस बार रूट ने आईपीएल में अपना डेब्यू सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में किया है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "2,6,2,1,1,1NB, 6... आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच
* विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं