
विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो. रूट ने कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है. रूट के नाम बतौर इंग्लैंड टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है. रूट ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 27 टेस्ट जिताए, तो उनके बाद माइकल वॉन (26), तो 24-24 जीत के साथ एलिस्टर कुक और एंड्र्यू स्ट्रॉस का नंबर आता है. रूट ने जारी बयान में कहा कि विंडीज दौरे से लौटने के बाद मैंने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. यह मेरे करियर में खासा चुनौतीपूर्ण फैसला रहा है, लेकिन परिजनों और नजदीकी मित्रों से विचार-विमर्श करने के बाद मैंने पाया कि यह कप्तानी छोड़ने का सही समय है.
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे सूर्यकुमार ने किया मुंबई के खराब प्रदर्शन का बचाव, लेकिन यादव के तर्क समझ से परे
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की कप्तानी कर मैंने खुद को खासा गौरवान्वित महसूस किया और पिछले पांच साल बतौर कप्तान मेरे लिए खासे गौरवके पल रहे. इंग्लैंड की कप्तानी करना एक सम्मान की बात रहा है. रूट ने कहा कि देश के नेतृत्व करने से मैंने प्यार किया, लेकिन हालिया समय मेरे लिए खासा मुश्किल रहा है और इसने मुझे भी खासा प्रभावित किया. याद दिला दें कि जो. रूट को कुक के कप्तानी छोड़ने के बाद साल 2017 में इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया था. रूट ने इंग्लैंड को मिली कई जीतों में टीम का नेतृत्व किया. इसमें साल 2018 में भारत के खिलाफ घर में 4-1 से इंग्लैंड सीरीज जीता, तो उसने दक्षिण अफ्रीका को 2020 में 3-1 से मात दी.
यह भी पढ़ें: तेंदुलकर ने की प्रशंसा तो खुशी के मारे चहक उठे दिनेश कार्तिक, कहा कुछ ऐसा
बहरहाल, इंग्लैंड मीडिया और प्रशंसकों में नए कप्तान को लेकर भी चर्चा शुरू हो गयी है. और यह माना जा रहा है कि कप्तान के तौर पर इंग्लिश सेलेक्टरों की अगली स्वाभाविक पसंद बेन स्टोक्स हैं. स्टोक्स का नाम सोशल मीडिया में अगले कप्तान के तौर पर ट्रेंड कर रहा है, तो इंग्लैंड के कई अग्रणी अखबारों ने स्टोक्स को अगला कप्तान बताया है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं