विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2022

जो रूट की बल्लेबाजी का उनके पिता ने खोला राज, इस वजह से गेंदबाजों को कर रहे हैं परास्त

कोविड-19 महामारी के दौरान जब क्रिकेट सहित अन्य खेल गतिविधियां ठप हो गईं, तब इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट बेहतर संतुलन हासिल करने के लिए एक पैर पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे.

जो रूट की बल्लेबाजी का उनके पिता ने खोला राज, इस वजह से गेंदबाजों को कर रहे हैं परास्त
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट
नॉटिंघम:

कोविड-19 महामारी के दौरान जब क्रिकेट सहित अन्य खेल गतिविधियां ठप हो गईं, तब इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) बेहतर संतुलन हासिल करने के लिए एक पैर पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे. इस बात का खुलासा रूट के पिता मैट ने किया. आधुनिक समय के महानतम बल्लेबाजों में शमिल रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला में शानदार लय में हैं. उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया.

रूट के पिता मैट ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के दौरान वह ‘रूट अकादमी' में संतुलन बनाने के लिए एक पर घंटों तक बल्लेबाजी करते थे. उसके इस तरह के अभ्यास का एक वीडियो भी कही हैं.''

मैट ने कहा, ‘‘जो रूट को बल्लेबाजी करना पसंद है. जब वह बच्चे थे तब हर समय बल्लेबाजी के लिए तैयार रहते थे, बस सामने से कोई गेंदबाजी करने वाला होना चाहिये था.''

पूर्व कप्तान रूट टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज है. उनसे पहले एलिस्टेयर कुक ने इस कारनामे को किया है.

* ""IPL Media Rights को लेकर प्रीति जिंटा ने किया ट्वीट तो ललित मोदी का रिएक्शन हुआ वायरल
* BCCI ने पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन दोगुनी की, तो भारतीय क्रिकेटर संघ भी हुआ खुश
* "IPL Media Rights: मीडिया राइट्स से बंपर कमाई पर फैंस ने ललित मोदी को दिया श्रेय तो पूर्व कमिश्नर बीसीसीआई पर बरसे

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: