विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2020

जो रूट विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं, नया नियम बना रोड़ा

एक वेबसाइट से बातचीत में रूट ने स्टोक्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि 29 साल के ऑलराउंडर ने हमेशा ही अपने करियर में शानदार प्रतिक्रिया दी है. और टेस्ट कप्तानी उन पर एक अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी.

जो रूट विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं, नया नियम बना रोड़ा
जे रूट की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

इंग्लिश कप्तान जो रूट का अगले महीने विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल हो चला है. खुद रूट को इस बात का लेकर संदेह है कि वह इस पहले टेस्ट का हिस्सा बन पाएंगे. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 8 जुलाई से एजेस बाउल में खेला जाएगा. दरअसल रूट के संदेह का कारण यह है कि अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद  इंग्लिश कप्तान को नियम के तहत सात दिन के सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा. अब जबकि रूट का पहला टेस्ट खेलना संदेहास्पद हो चला है, तो ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के कप्तानी संभालने की संभावना है. इससे पहले स्टोक्स ने केवल तीन ही बार इंग्लैंड की कप्तानी की है. इसमें उनका रिकॉर्ड एक जीत, एक हार और इतना ही ड्रॉ का रहा है. 

एक वेबसाइट से बातचीत में रूट ने स्टोक्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि 29 साल के ऑलराउंडर ने हमेशा ही अपने करियर में शानदार प्रतिक्रिया दी है. और टेस्ट कप्तानी उन पर एक अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी.

बता दें कि नियम के अनुसार राष्ट्रीय टीम से जुड़ने से पहले जे रूट को सात दिन आइसोलेशन में रहना होगा. हालांकि, इंग्लैंड एंड वेल्स बोर्ड नियम की समीक्षा कर रहा है और अगले महीने तक वह नियमों में लचीला रवैया अख्तियार कर सकता है. 

कोविड-19 के खतरे के बावजूद कई सारी नयी हिदायतों के बीच इस सीरीज का आयोजन होने जा रहा है. हालांकि, अंतिम मंजूरी इंगलैंड सरकार पर है. इस सीरीज के साथ ही क्रिकेट एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पैर पसारना शुरू कर देगी, जिस पर फिलहाल कोरोनावायरस के कारण पर्दा गिरा हुआ है. विंडीज टीम 9 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी और फिर क्वारंटिन और ट्रेनिंग के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड जाएगी. 

VIDEO: विराट ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: