जो रूट और बाबर आजम को मिला आईसीसी का खास अवॉर्ड, इन दिग्गजों को पछाड़ बनें चैंपियन

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया है.

जो रूट और बाबर आजम को मिला आईसीसी का खास अवॉर्ड, इन दिग्गजों को पछाड़ बनें चैंपियन

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट

खास बातें

  • जो रूट बनें 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
  • बाबर आजम बनें 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
  • रविचंद्रन अश्विन 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बनने से चूके
दुबई:

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने साल 2021 में टेस्ट प्रारूप और वनडे प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए अवॉर्ड्स का ऐलान किया है. बीते साल टेस्ट प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 31 वर्षीय इंग्लिश टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) को पुरुष 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया है. इंग्लिश कप्तान ने भारतीय 35 वर्षीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पछाड़ते हुए यह खास अवॉर्ड हासिल किया है. 

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 27 वर्षीय स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को साल 2021 का 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया है. पाकिस्तानी दिग्गज की लड़ाई इस खास अवॉर्ड के लिए बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन, अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान और आयरिश बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग थी. 

SA vs IND, 3rd ODI 2022: अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद द्रविड़ को याद आए ये दो खिलाड़ी


बता दें इंग्लिश कप्तान जो रूट का प्रदर्शन पिछले साल काफी बेहतरीन रहा था. उन्होंने अपनी टीम के लिए साल 2021 में 15 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 29 पारियों में 61.00 की एवरेज से 1708 रन बनाए. इस दौरान रूट के बल्ले से चार अर्धशतक और छह बेहतरीन शतक भी निकले. रूट का साल 2016 में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 228 रन रहा. 

वहीं बात करें साल 2021 में पाक कप्तान बाबर आजम के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए छह वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 67.50 की एवरेज से 405 रन निकले. पाक कप्तान ने इस दौरान दो बेहतरीन शतक भी जड़े. 

कार्तिक ने 'कुलचा' के गिरते फॉर्म की बताई वजह, बताया कैसे धोनी करते थे उनकी मदद

बता दें हाल ही में आईसीसी ने बीते साल के प्रदर्शन के आधार पर आजम को आईसीसी के वनडे टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है. आईसीसी द्वारा घोषित किए गए खिलाड़ियों में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और आयरलैंड के दो-दो खिलाड़ियों को जगह मिली है. जबकि बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी इस खास लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे टीम इस प्रकार है:

पॉल स्टर्लिंग, जानेमन मलान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, रासी वान डर डुसेन, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), वनिंदु हसरांगा, मुस्तफिजुर रहमान, सिमी सिंह और दुशमंथा चमीरा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'शून्य' पर आउट होकर विराट कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
. ​