
Jim Laker Cricket Unique Record: क्रिकेट के इतिहास में कई रिकॉर्ड बने और टूटे, लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जो कई सालों के बाद भी कायम हैं. ऐसा ही एक अनोखा रिकॉर्ड है इंग्लैंड के दिग्गज ऑफ स्पिनर जिम लेकर के नाम है जिन्होंने 1956 में एक ही टेस्ट मैच में 19 विकेट चटकाकर इतिहास रचा था. यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है और इसे तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए लगभग असंभव सा है.
कैसे बना यह रिकॉर्ड?
साल 1956 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया. जिम लेकर ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पूरी तरह से तबाह कर दिया. पहली पारी में जिम लेकर ने 37.7 ओवर में 9 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया टीम को 84 रनों पर समेट दिया और दूसरी पारी में जिम लेकर ने और भी घातक अंदाज में प्रदर्शन करते हुए 51.2 ओवर में 10 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को 205 रनों पर रोक दिया.
टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
90 रन देकर 19 विकेट चटकाना टेस्ट क्रिकेट इतिहास का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. जिम लेकर का यह रिकॉर्ड अब तक किसी भी टेस्ट गेंदबाज का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. उन्होंने मैच में कुल 90 रन देकर 19 विकेट लिए, जो किसी भी गेंदबाज के लिए सपना हो सकता है.
गेंदबाज | टीम | विकेट | मैच का वर्ष | स्थान | विरुद्ध टीम |
---|---|---|---|---|---|
जिम लेकर (Jim Laker) | इंग्लैंड | 19 | 1956 | मैनचेस्टर, इंग्लैंड | ऑस्ट्रेलिया |
अनिल कुंबले (Anil Kumble) | भारत | 14 | 1999 | दिल्ली, भारत | पाकिस्तान |
जॉर्ज लोहमैन (George Lohmann) | इंग्लैंड | 15 | 1896 | पोर्ट एलिजाबेथ, साउथ अफ्रीका | साउथ अफ्रीका |
इमरान खान (Imran Khan) | पाकिस्तान | 14 | 1982 | कराची, पाकिस्तान | श्रीलंका |
रिची बेनो (Richie Benaud) | ऑस्ट्रेलिया | 14 | 1959 | ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया | भारत |
क्यों है ये रिकॉर्ड अनोखा?
टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेना ही बेहद अनोखा है. जिम लेकर ने न केवल एक पारी में यह कारनामा किया, बल्कि पूरे मैच में 19 विकेट लेकर खुद को इतिहास में क्रिकेट अमर कर लिया. क्रिकेट के 100 से अधिक साल के इतिहास में अब तक कोई भी गेंदबाज इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच सका है. टेस्ट क्रिकेट में पिच के हालात और बल्लेबाजों की आधुनिक तकनीक को देखते हुए जिम लेकर का यह रिकॉर्ड तोड़ना लगभग असंभव सा लगता है.

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने का ऐतिहासिक कारनामा
भारतीय क्रिकेट इतिहास में टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. 7 फरवरी 1999 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था वह ऐसा करने वाले विश्व क्रिकेट के दूसरे और भारत के पहले गेंदबाज हैं.
मैदान पर जब हुआ था चमत्कार
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे और दूसरी पारी में पाकिस्तान को 212 रनों का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन कुंबले की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम बिखर गई. कुंबले ने इस दौरान शाहिद अफरीदी, सईद अनवर, इंज़माम-उल-हक और वसीम अकरम जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. आखिरी विकेट वसीम अकरम का था, जिसे आउट करके कुंबले ने इस कारनामे को पूरा किया था.
विश्व रिकॉर्ड में बजाया था डंका
- कुंबले से पहले यह उपलब्धि केवल इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर ने 1956 में हासिल की थी.
- अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं