
Australia Women vs India Women, 3rd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Team) ने तीसरे और अंतिम वनडे में आस्ट्रेलिया (Australia Women) को दो विकेट से हराया लेकिन सीरीज 1-2 से हार गई है. भारत ने जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के वनडे में लगातार 26 मैच जीतने के स्ट्रीक को रोक दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इससे पहले लगातार 26 वनडे मैच जीतने में सफल रही थी. यानि 26 वनडे मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली बार वनडे में मैच हारी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर्स में 9 विकेट पर 264 रन बनाए थे, जिसके बाद भारत ने 50वें ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर दिया. 49.3 ओवर में भारतीय महिला टीम ने 8 विकेट खोकर 266 रन बनाकर मैच को जीत लिया. झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया..
Most consecutive victories in
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) September 26, 2021
Men's
Test: 16 - Australia (twice)
ODI: 21 - Australia
T20I: 12 - Afghanistan/Romania*
Women's
Test: 3 - Australia (thrice)/India
ODI: 26 - Australia
T20I: 17 - Thailand
* in progress
झूलन ने लगाया विजयी चौका
दरअसल झूलन ने ही चौका जमाकर भारत को जीत दिलाई. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी. ऐसे में आखिरी ओवर की तीसरी गेंद का सामना झूलन ने किया और आगे बढ़कर चौका जमाकर भारत को शानदार जीत दिला दी. 50वें ओवर की पहली गेंद का सामना मेघना सिंह ने किया था जिसपर कोई रन नहीं बन पाया था. दूसरी गेंद पर मेघना ने रन लेकर झूलन को स्ट्राइक पर लाकर खड़ा कर दिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर झूलन ने आक्रमक रूख अपनाया और आगे बढ़कर बॉलर से सर के ऊपर से चौका जमाकर तीसरे वनडे में भारत को 2 विकेट से जीत दिला दी.
This is the first loss for Australia Women in ODI since October 29th, 2017 - This is the moment to remember, Great win for India Women's team. pic.twitter.com/BgL0v9ueVS
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 26, 2021
ये भी पढ़ें
Jhulan Goswami ने करियर में पूरे किए 600 विकेट, महिला क्रिकेट में रचा इतिहास
सुपरमैन बन गया यह अंजान खिलाड़ी, एक हाथ से लिया IPL का बेस्ट कैच, गेंदबाज-बल्लेबाज भी हैरान- Video
DC vs RR: संजू सैमसन से फिर हुई बड़ी गलती, लगा 24 लाख का जुर्माना, अब बैन भी हो सकते हैं..
DC vs RR: अश्विन ने T20 क्रिकेट में किया कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले केवल तीसरे भारतीय गेंदबाज बने
चौका जमाने के बाद झूलन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दरअसल दूसरे वनडे में आखिरी ओवर में झूलन के नो बॉल के कारण भारत को हार मिली थी, ऐसे में तीसरे वनडे में अनुभवी झूलन ने उस हार का बदला चौका जमाकर ले लिया.
भारत की ओर से यास्तिका भाटिया ने 64 रन और शैफाली वर्मा ने 56 रन की पारी खेली. इसके अलावा दीप्ति शर्मा (31) और स्नेह राणा ने 30 रन की अहम पारी खेलकर भारत को जीत के दरवाजे पर पहुंचाया. झूलन ने 7 गेंद पर 8 रन की वाबाद पारी खेली और मेघना सिंह के साथ मिलकर भारत को यादगार जीत दिला दी. इससे पहले झूलन ने 3 विकेट भी लिए थे और अपने करियर में 600 विकेट भी पूरे करने का कमाल कर दिखाया था.
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं