लगान फिल्म के "भुवन" से बात करना चाहती हैं जेमिया रॉड्रिग्स, बोलीं- खुद के दम पर हमें बचाया था अब ..

जेमिया रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) लॉकडाउन के दौरान फिल्म लगान के पात्र भुवन से फोन पर बात करना चाहती हैं.

लगान फिल्म के

आईसीसी के सवाल पर जेमिया रॉड्रिग्स ने यूं किया रिएक्ट

खास बातें

  • आईसीसी ने पूछा किस क्रिकेटर से फोन कर करना चाहेंगे बात
  • भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिया रॉड्रिग्स ने यूं किया रिएक्ट
  • फिल्‍म लगान के "भुवन" से बात करना चाहती हैं जेमिया रॉड्रिग्स

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधियों को रोक दिया गया है. ऐसे में फैन्स भी घर में रहकर क्रिकेट के पुराने वीडियो को देखकर मन बहला रहे हैं. वहीं, आईसीसी (ICC) सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेट क्विज कराकर फैन्स के साथ एक्टिव रहने की कोशिश भी कर रहा है. इसी बीच आईसीसी ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया और लोगों से यह सवाल किया कि, " यदि आपको किसी एक क्रिकेटर से फोन पर बात करने का मौका मिला तो आप किससे बात करेंगे" इस सवाल पर फैन्स से काफी कमेंट किए, किसी ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से बात करने की बात कही तो किसी ने धोनी (Dhoni) से बात करने की इच्छा जताई. इन सबके बीच भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिया रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने भी आईसीसी के इस सवाल का जवाब दिया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. जेमिया ने बेहद ही माकिया तौर पर कमेंट किया और लिखा कि, वो आमिर खान (Aamir khan) की फिल्‍म लगान (Lagaan) के पात्र "भुवन" से बात करना चाहेंगी. क्योंकि उन्होंने हमें अकेलेदम पर टैक्‍स से बचाया था.

जेमिया रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के इस कमेंट ने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया.  गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म लागान 2000 में पर्दे पर रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी. इस फिल्म में एक्टर आमिर खान ने भुवन का किरदार निभाया था जो अंग्रेजों के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलकर अपने गांव के लोगों का लगान माफ करवाता है. इस फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.  

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

जेमिया रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. रॉड्रिग्स ने साल 2018 में वनडे में डेब्यू किया था. काफी कम समय में रॉड्रिग्स ने अपनेपरफॉर्मेंस से खुद को साबित कर लिया है. अबतक रॉड्रिग्स ने 16 वनडे मैचों में 372 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा रॉड्रिग्स के नाम 44 टी-20 मैचों में 930 रन बनाए हैं. टी-20 में 6 अर्धशतक जमाने में रॉड्रिग्स सफल रहीं है. टी-20 इंटरनेशनल में जेमिया रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने 111.24 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका किया है.


VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com