
Jaydev unadkat: बायें हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को चोटिल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. उनादकट ने हाल में सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह अभी राजकोट में है और वीजा संबंधित औपचारिकताओं के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद वह चट्टोग्राम में टीम से जुड़ जाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने पीटीआई से इसकी पुष्टि की. शमी हाथ में चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए थे.
Well deserved call up this
— DK (@DineshKarthik) December 10, 2022
Goodluck @JUnadkat
Go well.Domestic performances being rewarded is such a great feeling#IndianCricketTeam#INDvsBangladesh pic.twitter.com/NDkZXerlpn
उनादकट के टेस्ट टीम में वापसी होने पर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और इरफान पठान काफी खुश हैं. सूर्या ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस अद्भुत खबर से नींद खुली, जयदेव, आपके लिए बहुत हूं खुश भाई.'
Woke up to this amazing news. @JUnadkat SO SO SO happy for you bro
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) December 10, 2022
वहीं, इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी ट्वीट कर इस खबर पर रिएक्ट किया है. इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'धैर्य और दृढ़ता की कहानी, जयदेव उनादकट, शाबाश दोस्त. राष्ट्रीय टीम में वापसी पर बधाई.'
Story of patience and persistence @JUnadkat well done buddy. Congratulations on your come back to the national side
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 10, 2022
21 साल के उनादकट ने अपना एकमात्र टेस्ट मैच 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. इसके बाद उन्होंने भारत की तरफ से सात वनडे मैच और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट ने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लिए थे. उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे. उनादकट ने अभी तक 96 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 353 विकेट लिए हैं.
भारतीय टीम अभी चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है. शमी के अलावा कप्तान रोहित शर्मा तथा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. (भाषा के इनपुट के साथ)
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं