
India tour of Bangladesh, 2022: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर को खेला जाना है. वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. अब टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी. बता दें कि टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) भारत की कप्तानी करने वाले हैं. वहीं, टेस्ट टीम में 12 साल के बाद जयदेव उनादकट की फिर से एंट्री हुई है. ऐसे में अब एक ही सवाल खड़ा होता है कि पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. बता दें कि रोहित शर्मा चोटिल हैं, ऐसे में उनकी जगह टीम की कप्तानी राहुल कर रहे हैं और साथ ही ओपनिंग की भी जिम्मेदारी निभाने वाले हैं.
वहीं, भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik on India Playing XI) ने अपनी राय रखी है. कार्तिक का मानना है कि भले ही जयदेव (Jaydev Unadkat) को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनका प्लेइंग इलेवन में आना मुश्किल है. क्रिक बज के साथ बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि, 'जयदेव की टेस्ट में वापसी को देखकर अच्छा लगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, हमारे पास उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं. ऐसे में जयदेव का खेलना मुश्किल लग रहा है. मुझे लगता है कि उन्हें टेस्ट सीरीज में भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा.'
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, लेकिन सबसे असल बात ये है कि घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने का उपहार जयदेव को मिला है. यह एक अच्छी बात है कि उसे एक बार फिर टेस्ट की जर्सी पहनने का मौका मिल रहा है. लेकिन वो लंबे समय तक टीम के साथ नहीं रह पाएंगे. आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज है. वहां, शमी और बुमराह टीम के साथ होंगे. ऐसे में उनका खेला जाना काफी मुश्किल लग रहा है.'
बता दें कि जयदेव ने भारत के लिए केवल एक टेस्ट मैच ही खेला है. साल 2010 में उनादकट को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन इसके बाद से वो फिर टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. लेकिन हाल के समय में जयदेव ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार परफॉर्मेंस किया जिसे चयनकर्ता नजरअंदाज नहीं कर पाए और उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
ये भी पढ़े-
एक करोड़ बेस प्राइस वाले इन 5 खिलाड़ियों को 2023 आईपीएल मिनी ऑक्शन में शायद ही कोई खरीदे
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं