विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2022

IND vs BAN : जयदेव उनादकट ने 12 साल बाद वापसी कर बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, दिनेश कार्तिक से निकले आगे

उनादकट को घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार प्रदर्शन का इनाम मिला है, जहां वह सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. रणजी ट्रॉफी के 2019/20 सीजन में उनादकट (Jaydev Unadkat) सौराष्ट्र के सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने केवल 16 पारियों में अपने नाम पर 67 शिकार किए थे.

IND vs BAN : जयदेव उनादकट ने 12 साल बाद वापसी कर बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, दिनेश कार्तिक से निकले आगे
Jaydev Unadkat

India vs Bangladesh Test: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने गुरुवार को भारतीय टेस्ट टीम में अपनी वापसी का लंबा इंतजार खत्म किया. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट (IND vs BAN 2nd Test) में मौका दिया गया है. उनादकट ने आखिरी बार 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेला था और वह उनका डेब्यू टेस्ट भी था. जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कोई विकेट नहीं ले सके थे. अब ढाका में उन्होंने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के स्थान पर प्लेइंग 11 में वापसी की है.

जैसा कि उनादकट ने 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम (Team India) में वापसी की, उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट मैचों के बीच सबसे लंबे अंतराल का एक अनोखा लेकिन अनचाहा रिकॉर्ड बनाया. उनादकट ने टीम इंडिया में 118 टेस्ट के बाद वापसी कर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के 87 टेस्ट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

सबसे लंबे अंतराल के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट (टॉप-5)

142 - गैरेथ बैटी (2005-16)

118 - जयदेव उनादकट (2010-22)

114 - मार्टिन बिकनेल (1993-2003)

109 - फ्लॉयड रीफर (1999-09)

104 - यूनुस अहमद (1969-87)

टीम इंडिया के चयनकर्ता पद के लिए आए तेंदुलकर, इंजमाम और धोनी के 'आवेदन', जानिए पूरा मामला

उमेश यादव ने किया खुलासा, कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को खिलाने का फैसला किसने लिया

उनादकट को घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार प्रदर्शन का इनाम मिला है, जहां वह सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

रणजी ट्रॉफी के 2019/20 सीजन में उनादकट (Jaydev Unadkat) सौराष्ट्र के सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने केवल 16 पारियों में अपने नाम पर 67 शिकार किए थे. सौराष्ट्र को उस सीजन रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने के लिए उनका प्रदर्शन महत्वपूर्ण था, जिसमें उनादकट टीम के कप्तान भी थे.

पहले मैच में भारतीय टीम ने चटोग्राम में कुलदीप यादव (8 विकेट), चेतेश्वर पुजारा (दो पारियों में 90 और 102*) और शुभमन गिल (दूसरी पारी में 110) के अहम योगदान से मेजबानों पर 188 रन की शानदार जीत दर्ज की थी.

भारत फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) में दूसरे स्थान पर है और ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश पर क्लीन स्वीप करके अपनी स्थिति को मजबूत करने का लक्ष्य रखेगा.

ये भी पढ़ें:

“कुलदीप यादव को ‘मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार लेना बंद कर देना चाहिए”, हरभजन सिंह का चौंकाने वाला बयान

Latest FIFA Rankings: वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को हुआ फायदा, जबरदस्त उछाल के साथ मोरक्को टॉप 10 में

PCB के नए चीफ ने भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर बताई अपनी राय, द्विपक्षीय सीरीज को लेकर ये कहा

Video Game की तरह Batting करने वाले Suryakumar Yadav को किस पिच ने डराया?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com