
पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को पाकिस्तान (Pakistan vs Srilanka) के खिलाफ उनके ‘बुरे बर्ताव' के लिए लताड़ा है. बतां दे कि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद और पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली के बीच सुपर 4 मैच के दौरान गहमागहमी हो गई थी और दोनों खिलाड़ी बहस करते हुए धक्का मुक्की पर उतर आए थे. जिसके बाद दोनों देशों के दिग्गज खिलाड़ियों अपनी अपनी टीम के समर्थन में आए हैं.
अगर दूसरे खिलाड़ी और मैदानी अंपायरों ने आसिफ और फरीद (Asif Ali and Fareed Ahmad) के बीच बीच बचाव नहीं किया होता तो स्थिति और खराब हो सकती थी. नसीम शाह के लगातार दो छक्कों की बदौलत पाकिस्तान ने उस मैच को एक विकेट जीता.
पूर्व बल्लेबाज ने paktv.tv ने कहा, "पाकिस्तान ने अच्छा खेला, लेकिन मैं उस टीम से निराश हूं [अफगानिस्तान] जिसे उन्होंने हराया. सिर्फ इसलिए कि उनका व्यवहार इन दिनों इतना भयानक है. हमने उन्हें शामिल किया क्योंकि वे पाकिस्तान में अभ्यास करते थे. अब जरा इनकी भाषा देखिए. उनकी उम्र क्या है? क्या वे पागल हो गए हैं क्योंकि उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है?”
मियांदाद ने आगे कहा, “पाकिस्तान 20 साल से खेल खेल रहा है. उन्होंने यहां आकर खेल सीखा. मैं गवाह हूं क्योंकि मैंने उन्हें कोचिंग दी है. लेकिन मैं यह देखकर चकित रह गया कि इस तरह व्यवहार कर रहे थे जैसे सुपरस्टार हों.”
उन्होंने कहा, "आपका क्रिकेट कुछ भी नहीं है, खेल खेलना सीखे. क्रिकेट में कई अलग-अलग विशेषताएं हैं. यदि आप ईमानदार, विनम्र और एक-दूसरे के प्रति सम्मानजनक हैं तो आपका खेल बेहतर होगा. वरना इस तरीके से तुम लफुटस क्रिकेट खेलोगे तो..."
पाकिस्तान और श्रीलंका (Pak vs SL) के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. तो टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है और आखिरी पड़ाव पार कर एशिया का चैंपियन कहलाना चाहेंगे.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं