हाथ में तलवार लहराते हुए जावेद मियांदाद ने कश्मीर पर फिर बोले बड़बोल, भारतीय भड़के, VIDEO

हाथ में तलवार लहराते हुए जावेद मियांदाद ने कश्मीर पर फिर बोले बड़बोल, भारतीय भड़के, VIDEO

जावेद मियांदाद कश्मीर पर प्रदर्शन के दौरान

खास बातें

  • जावेद मियांदाद की बदजुबानी सुनिए !
  • आखिर यह कैसा क्रिकेटर है!!
  • मुंह में कश्मीर, बगल में तलवार !!
नई दिल्ली:

कश्मीर मुद्दे पर पूरा पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. फिर चाहे यह पाकिस्तान का राजनीतिक क्षेत्र हो या फिर क्रिकेट से जुड़ी हुई शख्सियत. एक और जहां प्रधानमंत्री इमरान खान का कश्मीर को लेकर ऊट-पटांग बोलना जारी है, तो वहीं इसमें पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर भी काफी समय से मुंह से अनाप-शनाप बोले जा रहे हैं. और अब इस कड़ी में ताजा नाम है जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का.  सोशल मीडिया पर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल है, जिसमें वह  प्रदर्शन के दौरान हाथ में तलवार लिए कश्मीरियों के साथ मजबूती से खड़े रहने की बात कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:  इसलिए बुमराह हमेशा विराट के आभारी रहेंगे, जैसा मैं सदगोपन रमेश के प्रति हूं, हरभजन ने कहा

इस वीडियो में जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान टीम की जर्सी पहनी हुई है. और इस पूर्व दिग्गज को यह साफ कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर वह कह रहे हैं कि अगर वह बल्ले से छक्के मार सकते हैं, तो अब वह तलवार भी चला सकते हैं. जावेद वीडियो में कह रहे हैं कि कश्मीरी भाइयों आप फिक्र मत करो. हम आपके साथ हैं. मेरे पास बल्ला भी है. पहला मैं छक्के मारता था. अब मेरे पास यह भी है. जैसे ही मियांदाद हाथ में तलवार लिए ये शब्द बोलते हैं, तो वैसे ही पीछे से आवाज आती है, 'बल्ला भी तेज था, अब तलवार भी तेज है' 


यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेकर इतिहास रचने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

मियांदाद यहीं नहीं रुकते और एक बार फिर से गर्व से तलवार दिखाते हैं और फिर ये बयां करते हैं कि अगर वह छक्का लगाने के लिए बल्ले का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो वह इंसान को मारने के  लिए तलवार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मियांदाद कहते हैं, 'जब मैं बल्ले से छक्का मार सकता हूं, तो तलवार से इंसान क्यों नहीं मार सकता.' बहरहाल, यह पहला मौका नहीं है, जब मियांदाद ने कोई विवादित बयान दिया है. इससे पहले भी मियांदाद ने खून बहाने की बात कही थी और कश्मीरियों से हथियार उठाने को कहा था. 

VIDEO:  धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले भारत सरकार द्वारा कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद मियांदाद ने सरकार को कायर बताते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने न्यूक्लियर हथियार दिखाने के लिए नहीं रखे हैं