
Jasprit Bumrah Takes Joe Root Wicket: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ नौ विकेट पर 229 रन बनाए. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 87, सूर्यकुमार यादव ने 49 जबकि लोकेश राहुल ने 39 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारतीय गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Takes Joe Root Wicket) ने पहले डेविड मलान (16) और फिर जो रूट (0) पर पवेलियन भेज दिया.
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रुट के बल्लेबाज़ी की बात करें तो भारत के खिलाफ (0) रन बनाकर रन आउट हो गए. रुट वनडे में साल 2020 से लेकर अब तक पॉवरप्ले (Joe Root Batting in Power Play for England) में 1 से 10 ओवर के बीच कुल 18 पारियों में 38.16 की स्ट्राइक रेट से 132 गेंदों का सामना करके मात्र 50 रन ही बना पाए हैं, इस दौरान उनका औसत 5.0 की रही है और ताज़्ज़ुब की बात ये है की इस दौरान रूट ने 11 बार अपना विकेट भी गवाया है.
जो रूट 2020 से वनडे में पॉवरप्ले (1-10 ओवर) में
- सराय: 18
- रन: 50
- गेंदें: 132
- बर्खास्तगी: 11
- औसत: 5.0
- एसआर: 38.16
इस मैच में एक खास चीज़ देखने को मिला वो ये है की दोनों ही टीम के नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाज़ शून्य (0) पर आउट हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं