
Jasprit Bumrah Mohammed Siraj video viral: केपटाउन टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. बता दें कि भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने गजब की गेंदबाजी की और आपस में कुल 15 विकेट बांटे. टेस्ट मैच के बाद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि प्रेजेंटेशन के दौरान सिराज ने बतौर 'ट्रांसलेटर' जसप्रीत बुमराह को अपने साथ लेकर आए थे. वहीं, जब सिराज से सवाल किया गया तो गेंदबाज खुद ही इंग्लिश में जवाब देने लगे. ऐसा देखकर बुमराह चौंक गए. दरअसल, बुमराह ट्रांसलेटर के तौर पर आए थे. लेकिन सिराज ने खुद ही इंग्लिश में जवाब देना शुरू कर दिया था. यह देखकर बुमराह थोड़ा असहज नजर आए. (WTC Points Table)
Here is the clip https://t.co/IUekFmzich pic.twitter.com/08ScnOFx9z
— Vishal Misra (@vishalmisra) January 4, 2024
लेकिन इसके बाद सिराज को हिन्दी में बात करने के लिए कहा गया और आखिरी के 3 सवाल का जवाब सिराज ने हिन्दी में दिया और बुमराह ने फिर इंग्लिश में ट्रांसलेट करते हुए सिराज के जवाबों का अर्थ एंकर को बताया.
Bumrah joined as a translator, but then Siraj answered in English lol pic.twitter.com/y097PBozb7
— Mazakiya ShortLeg (@MShortleg) January 4, 2024
बता दें कि सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी का श्रेयस बुमराह को दिया. सिराज ने कहा, "जस्सी भाई हमेशा जब गेंदबाजी की शुरूआत करते हैं तो मैसेज मिलता है कि विकेट कैसा है, विकेट पर लाइन या लेंथ किस तरह से रखना है. तो वो पता चलने से मुझे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है, बस लगातार वो चीज पे काम करेंगे तो सफलता मिलेगी, बस यही. वो सामने से गेंदबाजी करते हैं जिससे दबाव बना रहता है और दूसरे छोर से मुझे इसका फायदा मिलता है."
सिराज ने अपने परफॉर्मेंस को लेकर कहा कि, "यह टेस्ट में मेरा बेहतरीन खेल है. मैं सिर्फ लाइन और लेंथ पर फोकस करके गेंदबाजी करता हूं इसका नतीजा भी मुझे मिला. मैं अपने परफॉर्मेंस में लगातार निरंतरता रखना चाहता हूं. पिछले मैच में मैंने काफी कुछ सीथा, मैंने फीडबैक लिया और इसे यहां इस्तेमाल किया, जिसका मुझे फायदा मिला."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं