जसप्रीत बुमराह ने बताया, किस कारण वे स्‍वीडन के फुटबॉल स्‍टार जेल्‍टन इब्राहिमोविक से हैं प्रभावित..

जसप्रीत बुमराह ने बताया, 'मैं इब्राहिमोविक को पसंद करता हूं. मुझे उनकी कहानी, अपनी कहानी से मिलती हुई लगती है. इब्राहिमोविक को लोग गंभीरता से नहीं लेते थे लेकिन वे (इब्राहिमोविक) स्‍टार बने.'

जसप्रीत बुमराह ने बताया, किस कारण वे स्‍वीडन के फुटबॉल स्‍टार जेल्‍टन इब्राहिमोविक से हैं प्रभावित..

आईपीएल में रोह‍ित शर्मा और जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं

खास बातें

  • कहा, अपने बारे में धारणाओं को इब्राहिमोविक को गलत साबित किया
  • मेरी कहानी भी काफी कुछ उनसे मिलती-जुलती है
  • गैर परंपरागत एक्‍शन के बावजूद जसप्रीत ने कामयाबी पाई

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के दो अहम सदस्‍य रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हाल ही में इंस्‍टाग्राम लाइव पर साथ नजर आए. इस दौरान बुमराह ने स्‍वीडन के फुटबॉल स्‍टार जेल्‍टन इब्राहिमोविक (Zlatan Ibrahimovic) को अपनी प्रेरणा बताया. बेहद कम समय में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी के आधारस्‍तंभ बन गए बुमराह ने इब्राहिमोविक को पसंद करने का कारण भी बताया. बुमराह ने बताया कि उन्‍हें इब्राहिमोविक इसलिए पसंद हैं क्‍योंकि इस फुटबॉलर ने गुमनाम रहने के बाद खेल में काफी शोहरत हासिल की. बुमराह ने कहा, 'मैं इब्राहिमोविक को पसंद करता हूं. मुझे उनकी कहानी, अपनी कहानी से मिलती हुई लगती है. इब्राहिमोविक को लोग गंभीरता से नहीं लेते थे लेकिन वे (इब्राहिमोविक) स्‍टार बने.' मुझे यह कहानी अपनी सी लगती है क्‍योंकि शुरुआत में लोग भी मुझे गंभीरता से नहीं लेते थे लेकिन मैंने उन्‍हें गलत साबित किया. मैं अभी भी इस दिशा में प्रयास कर रहा हूं.

गौरतलब है कि गैरपरंपरागत एक्‍शन वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) छोटे से रनअप से ही अपनी गेंदों को खासी गति देने में कामयाब होते हैं. बुमराह ने जब क्रिेकेट खेलना शुरू किया था तो कई लोगों ने उनके अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्‍शन को लेकर सवाल उठाए थे. यह भी कहा गया कि ऐसे एक्‍शन के कारण वे ज्‍यादा समय क्रिकेट में चल नहीं पाएंगे और इस कारण उनके लगातार चोटिल होने का भी खतरा है. बहरहाल इन धारणाओं को गलत साबित करने के लिए बुमराह ने मेहनत जारी रखी और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई. आज स्थिति यह है कि बुमराह को दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों में शुमार किया जाता है. इस दौरान बुमराह ने रोहित से अपनी ही तरह अलग गेंदबाजी एक्‍शन वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बारे में भी बात की. 

बुमराह ने बताया, 'शुरुआत में मलिंगा के साथ कम्‍युनिकेट करना मुश्किल था. गेंदबाजी करने के बाद दौरान जब 'पिटाई' होती है जो किस तरह का माइंडसेट रखना चाहिए, उन्‍होंने (मलिंगा ने) मुझे इस बारे में बताया.' गौरतलब है कि बुमराह और मलिंगा, दोनों आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. इस बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने कहा, 'वे इस सीजन के आईपीएल को लेकर उत्‍साहित हैं. MI (मुंबई इंडियंस) ने इस बार के ऑक्‍शन में कुछ नए प्‍लेयर्स को भी शामिल किया है. तेज गेंदबाज के रूप में ट्रेंट बोल्‍ट और बल्‍लेबाज के रूप में क्रिस लिन टीम के साथ जुड़े हैं.'  


VIDEO: जानिए अपने करियर के बारे में क्‍या कह रहे हैं विराट कोहली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com