विज्ञापन

IND vs AUS: मेलबर्न में इतिहास रचने वाले Jasprit Bumrah ने इस क्रिकेटर को बताया अपने करियर का सबसे भाग्यशाली खिलाड़ी

Jasprit Bumrah Record IND vs AUS 4th Test: 200 से ज्यादा विकेट वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह का औसत दुनिया में सबसे अच्छा हो गया है.

IND vs AUS: मेलबर्न में इतिहास रचने वाले Jasprit Bumrah ने इस क्रिकेटर को बताया अपने करियर का सबसे भाग्यशाली खिलाड़ी
Jasprit Bumrah Record IND vs AUS 4th Test

Jasprit Bumrah on Luckiest Player of his Career: विश्व क्रिकेट के महान तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो चुके भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच की तीसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेलते हुए लगातार दो ओवर में 3 विकेट झटके. उन्होने 34 वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े नीतीश रेड्डी के हाथों कैच कराकर अपने करियर का 200वां विकेट पूरा किया. ट्रेविस हेड ने 3 गेंदों पर मात्र 1 रन बनाया. इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श को बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटक दिया. इसके अगले ही ओवर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को छठवां झटका देते एलेक्स कैरी को बोल्ड कर दिया.

बुमराह भी जब हो गए हैरान 

ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब जसप्रीत बुमराह ने लाबुशेन को लेकर कहा की आप शायद मेरे पूरे क्रिकेट करियर में देखे गए सबसे भाग्यशाली खिलाड़ी हैं, दरअसल लाबुशेन एक ही स्पेल में चार से पांच बार बुमराह का शिकार होने से बचे जिसके बाद बुमराह ने उनको लेकर ये बात कही, बतौर बल्लेबाज़ लाबुशेन अच्छा डिफेंस करते हैं और जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाज़ के खिलाफ भी उन्होंने ऐसा ही प्रदर्शन किया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरे सीरीज के दौरान अबूझ पहेली बने जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अब तक कुल 29 शिकार कर चुके हैं, बुमराह ने चौथे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू होने के साथ ही धावा बोल दिया और उसके बाद सिराज ने भी एक छोड़ से विकेट निकालते गए.

एक समय ऑस्ट्रेलिया का जो स्कोर 32 ओवर में 80 पर 2 विकेट था उसके बाद 39 ओवर में 102 रन पर 6 विकेट हो गया.  जसप्रीत बुमराह ने इस मैच की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 13 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके. 200 से ज्यादा विकेट वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह का औसत दुनिया में सबसे अच्छा हो गया. उन्होंने अपने करियर में 19.5 की शानदार औसत से 202 विकेट लिए हैं. औसत के मामले में उनके बाद ऑल टाइम लीजेंड मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर, और कर्टली एम्ब्रोस हैं. जिनका औसत क्रमश: 20.0, 21.0, 21.0 है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: