
टीम इंडिया के चाहने वाले परेशान हैं. चिंतित जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के फैन भी बहुत हैं. बस एक ही सवाल है कि कब आओगे...कब आओगे..!! बुमराह ऐसे चोटिल हुए कि उनकी टीम इंडिया में वापसी के लाले पड़ गए. पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी टी20 सीरीज के बाद से ही बुमराह भारत को अपनी सेवाएं नहीं दे सके हैं. कमी भारत को भी खली, तो मुंबई इंडियंस को, लेकिन अब उनकी वापसी के संकेत मिलने लगे हैं. अब सूत्रों के हवाले से खबर यह है कि यह तेज गेंदबाज अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज में वापसी कर सकता है. सूत्रों के अनुसार बुमराह की चोट में तेजी से सुधार हो रहा है. और जब वह टीम इंडिया में वापसी करेंगे, तो फिटनेस के लिहाज से अपने चरम पर होंगे. इस साल मार्च के महीने में जस्सी को कमर की सर्जरी से गुजरना पड़ा था. इसके बाद से उन्हें एनसीए में लगातार अपने ऊपर बहुत ही ज्यादा काम करना पड़ा है.
यह फायदा होगा बुमराह और टीम इंडिया को
आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज से बुमराह की वापसी से भारत को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि सितम्बर में खेले जाने वाले Asia Cup और फिर इसके बाद World Cup 2023 से पहले बुमराह को मैच प्रैक्टिस का अच्छा खासा मौका मिले जाएगा. वहीं, सेलेक्टर्स भी पूरी तरह से उनकी फिटनेस का आंकलन कर सकेंगे.
दिग्गजों की निगरानी में हो रहा काम
जसप्रीत बुमराह की प्रगति की जवाबदेही इस बार सीधे-सीधे एनसीए के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण पर है. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि पिछली बार बुमराह की जल्दबाजी में वापसी कराने को लेकर हुए नुकसान को लेकर बोर्ड की तीखी आलोचना हुई थी. लक्ष्मण के अलावा स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन डिपार्टमेंट हेड नितिन पटेल, दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े फिजियो एस रजनीकांत सहित कई लोग बुमराह की प्रगति के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.
यह है आयरलैंड सीरीज का शेड्यूल
तारीख मैच जगह
18 अगस्त पहला टी20 मलाहाइड
20 अगस्त दूसरा टी20 मलाहाइड
23 अगस्त तीसरा टी20 मलाहाइड
--- ये भी पढ़ें ---
* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं