विज्ञापन

स्टार्क, कमिंस और अफरीदी नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी है तीनों फॉर्मेंट का सबसे तूफानी गेंदबाज? टीम साउदी ने बताया

Tim Southee on best bowler in all three formats: न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ ऐतिहासिक 3-0 टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले साउथी का मानना ​​है कि...

स्टार्क, कमिंस और अफरीदी नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी है तीनों फॉर्मेंट का सबसे तूफानी गेंदबाज? टीम साउदी ने बताया
Tim Southee react on best bowler in all three formats

Who is best bowler in all three formats: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने ऐसे गेंदबाज के नाम बताया है जिसे वो दुनिया का सबसे महान गेंदबाज मानते हैं. न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ ऐतिहासिक 3-0 टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले साउथी का मानना ​​है कि बुमराह अब पहले की तुलना में बेहतर गेंदबाज हैं. टीम साउदी ने बुमराह को लेकर ये कहा कि, "उन्हें 2022 में चोट लगी थी, वो एक साल से टीम से बाहर थे लेकिन जब वो चोट से लौटे तो और भी बेहतर गेंदबाज बनकर लौटे हैं, वह हमेशा से ही एक विशेष प्रतिभा रहे हैं. जाहिर है कि उनके पास एक अनूठा एक्शन, गति और कौशल है."

हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए टिम साउदी ने कहा, "गेंद को दोनों तरफ और बहुत अच्छी गति से घुमाने की क्षमता बहुत कठिन है, इसलिए, मुझे लगता है कि उनके पास कौशल है. उनके पास एक अनूठा एक्शन है, और वह शानदार रहे हैं. मुझे लगता है कि लोग यह नहीं समझते कि तीनों प्रारूपों में एक साथ खेलना आसान नहीं है. और उनके लिए वर्तमान में तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनना एक अविश्वसनीय उपलब्धि हैं. मैं उन्हें तीनों फॉर्मेट का बेस्ट गेंदबाज मानता हूं."

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 32 विकेट लेने में सफल रहे थे. बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था. बुमराह को लेकर साउदी ने आगे कहा, " जैसा कि मैंने कहा, एक बड़ी चोट के बाद जिस तरह से उन्होंने वापसी की, मैं उन्हें देखकर बहुत खुश हूं, और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूँ कि अगले कुछ सालों में वह कितने और खतरनाक हो सकते हैं."

वही, ंटीम साफदी ने भारत के खिलाफ मिली जीत को बेहद ही खास करार दिया है. साउदी ने कहा, "उस ऐतिहासिक जीत का हिस्सा बनना मेरे लिए एक विशेष अनुभव था.  मैं कई बार भारत आ चुका हूं और कुछ कठिन दौरों का सामना कर चुका हूं. इसलिए, भारत के अपने आखिरी दौरे पर ऐसी जीत हासिल करने मेरे लिए स्पेशल था.  बिल्कुल अविश्वसनीय था.  यह एक ऐसी जगह है जहां जाकर जीतना बहुत मुश्किल है.  और तीनों टेस्ट जीतना... और एक अलग अंदाज़ में भी, बहुत खास जीत थी"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: