विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2024

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने बरपाया रफ्तार का कहर, अफ्रीकी बल्लेबाजों ने ऐसे टेके घुटने

IND vs SA 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और दूसरी पारी में अपने पांच विकेट हॉल को पूरा किया.

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने बरपाया रफ्तार का कहर, अफ्रीकी बल्लेबाजों ने ऐसे टेके घुटने
Jasprit Bumrah Five Wicket Haul vs SA 2nd Test

Ind vs Sa 2nd Test: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को लगातार झटको का सामना करना पड़ा. पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 55 रनों पर अल्ल आउट हो गई थी और उसके बाद भारतीय टीम भी अपनी पहली पारी में मात्र 153 रन ही बना सकी और 98 रनों की मामूली बढ़त हासिल कर पाई थी. दक्षिण अफ्रीका की टीम के पास भारत के खिलाफ दूसरी पारी में मजबूत बढ़त हासिल करने का पूरा मौका था लेकिन पहली पारी में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj Five Wicket Haul) का कहर और दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Five Wicket Haul) ने अफ्रीकी टीम के कमर तोड़ने का काम किया है. जसप्रीत बुमराह ने अपने पांच विकेट हॉल को पूरा किया.

जसप्रीत बुमराह ने ट्रिस्टन स्टब्ब्स्क, डेविड बेडिंगहैम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जैनसेन और केशव महाराज को पवेलियन भेजा. जसप्रीत बुमराह की बात करें तो अब तक कुल 9 बार पांच विकेट हॉल (Jasprit Bumrah Nine Times Five Wicket Haul) हासिल कर लिया है और अफ्रीका की सरजमीं पर उनका ये टीसी बार पांच विकेट हॉल है.

बुमराह के नाम कितने बार पांच विकेट लेने का कारनामा  

3 दक्षिण अफ्रीका में पांच विकेट हॉल

2 इंग्लैंड में पांच विकेट हॉल

2 वेस्ट इंडीज में पांच विकेट हॉल

1 ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट हॉल

1 भारत में पांच विकेट हॉल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: