विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2024

Jasprit Bumrah: 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने जसप्रीत बुमराह ने पत्नि संजना गणेशन को दिया इंटरव्यू, वीडियो हुआ वायरल

Jasprit Bumrah on Win Team India WC 2024: भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी

Jasprit Bumrah: 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने जसप्रीत बुमराह ने पत्नि संजना गणेशन को दिया इंटरव्यू, वीडियो हुआ वायरल
Jasprit Bumrah Player of the Tournament winner

Jasprit Bumrah on Win T20 WC 2024: आईसीसी खिताब के लिये भारत का 11 साल का लंबा इंतजार विराट कोहली के बल्ले से निकली आग और रोहित शर्मा की ‘कूल' कप्तानी के दम पर खत्म हुआ जब दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर सितारों से सजी इस टीम ने टी20 विश्व कप जीत लिया. टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिये भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया. बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट लिये लेकिन उनका योगदान इन आंकड़ों से कहीं अधिक था जिसकी बदौलत भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता. बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में रीजा हेंडरिक्स और मार्को जेनसन के विकेट लिये.

बुमराह से जब पत्नि संजना ने पूछा जीतकर कैसा लग रहा 

बुमराह ने पुरस्कार समारोह में कहा

‘‘मैने शांत होकर खेलने की कोशिश की. हम इसी के लिये खेलते हैं और मैं सातवें आसमान पर हूं. मेरा बेटा यहां है, परिवार यहां है . हमने जीत के लिये बहूत मेहनत की है. इससे बढकर कुछ नहीं. हम इस स्तर पर खेलने के लिये ही खेलते हैं. बड़े मैच में आप और बेहतर करते हैं. मैं पूरे टूर्नामेंट में काफी स्पष्ट और शांतचित्त रहा. अब जीत के बाद जज्बात हावी हो सकते हैं.'' उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आम तौर पर जज्बात जाहिर नहीं करता लेकिन अब काम पूरा हो गया है . आज मेरे पास शब्द नहीं है . मैं मैच के बाद रोता नहीं लेकिन आज भावनायें हावी हो रही है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: