टी-20 सीरीज की विंडीज टीम से बाहर हुए आंद्रे रसेल, इस खिलाड़ी को मिला मौका
रसेल को कनाडा में खेली जा रही जीटी-20 लीग (2019 Global T20 Canada) में कुछ परेशानी हुई थी जिसके बाद उन्होंने चयन समिति को सूचित किया. टीम के अंतरिम मुख्य कोच फ्लोयड रीफर ने कहा, 'हम टीम में जेसन मोहम्मद का स्वागत करते हैं. उनके पास खेल के तीनों प्रारुप में अच्छा अनुभव है.
- Posted by Manish Sharma
- Updated: August 03, 2019 03:46 PM IST

हाईलाइट्स
- रसेल को कनाडा में खेली जा रही जीटी-20 लीग में हुई थी कुछ परेशानी
- रसेल को फिटनेस टेस्ट पास करने की शर्त पर दी थी टीम में जगह
- त्रिनिदाद एंड टोबैगो तथा गयाना वॉरियर्स के लिए अच्छा खेले हैं मोहम्मद
IND vs WI: भारत (India Cricket team) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) बोर्ड ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) को टीम से बाहर कर दिया है. रसेल के स्थान पर जेसन मोहम्मद (Jason Mohammad) को टीम में जगह दी है. मोहम्मद ने विंडीज के लिए नौ टी-20 मैच खेले हैं और वनडे तथा टी-20 में टीम की कप्तानी भी की है. टी-20 सीरीज के पहले दो मैच अमेरिका में खेले जाने हैं. विंडीज की अंतरिम चयन समिति ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था और उसमें रसेल को फिटनेस टेस्ट पास करने की शर्त के साथ टीम में जगह दी थी.
मो. आमिर के बाद पाकिस्तान का एक और तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की तैयारी में ..
BREAKING: SQUAD UPDATE!
— Windies Cricket (@windiescricket) August 2, 2019
Jason Mohammed replaces Andre Russell in West Indies v India T20I Squad
Details below!
⬇️ ⬇️ ⬇️ ⬇️ ⬇️ https://t.co/rD946w6Axx
रसेल को कनाडा में खेली जा रही जीटी-20 लीग (2019 Global T20 Canada) में कुछ परेशानी हुई थी जिसके बाद उन्होंने चयन समिति को सूचित किया. टीम के अंतरिम मुख्य कोच फ्लोयड रीफर ने कहा, 'हम टीम में जेसन मोहम्मद का स्वागत करते हैं. उनके पास खेल के तीनों प्रारुप में अच्छा अनुभव है. उन्होंने त्रिनिदाद एंड टोबैगो तथा गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए अच्छा किया है.'
महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने एशेज सीरीज 2019 के विजेता को लेकर की यह भविष्यवाणी..
Promoted
कोच ने कहा, 'टी-20 जैसे प्रारुप में रसेल की जगह भर पाना आसान नहीं है. वह इस प्रारुप में अलग दबदबा रखते हैं. उन्होंने दो बार विंडीज को टी-20 वर्ल्डकप दिलाने में मदद की है. हमें विश्वास है कि जेसन अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और हम उनका समर्थन करते हैं.'
वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्यों?