विज्ञापन

'वो तो जोकर है", आकिब जावेद पर जेसन गिलेस्पी ने लगाया बड़ा आरोप, पाकिस्तानी क्रिकेट में मची हड़कंप

Jason Gillespie on Aaqib Javed, पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान के अंतरिम कोच आकिब जावेद पर एक बड़ा आरोप लगा दिया है, जिसने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा दिया है.

'वो तो जोकर है", आकिब जावेद पर जेसन गिलेस्पी ने लगाया बड़ा आरोप, पाकिस्तानी क्रिकेट में मची हड़कंप
Jason Gillespie on Aaqib Javed says He's A Clown

Aaqib Javed  big Statement on Jason Gillespie: एक ओर जहां पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में असफल रही और सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई तो वहीं दूसरी ओऱ पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान के अंतरिम कोच आकिब जावेद पर एक बड़ा आरोप लगा दिया है. जेसन गिलेस्पी ने आकिब जावेद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गैरी कर्स्टन और मुझे पाकिस्तान टीम से अलग करने की साजिश रची थी. बता दें कि गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान टीम के लिए रेड-बॉल क्रिकेट का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था; हालांकि, आठ महीने के भीतर ही उन्होंने पीसीबी से नाता तोड़ लिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

पाकिस्तान टीम से अलग होने के लगभग तीन महीने से बाद, गिलेस्पी ने आकिब जावेद को लेकर कुछ ऐसी बातें सोशल मीडिया पर लिखी है जिसने पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मचा दिया है. गिलेस्पी ने सोशल मीडिया इंस्टा पर आकिब जावेद को लेकर लिखा है कि, “आकिब हमेशा ऐसा व्यक्ति था जो पाकिस्तान  क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कोच बनने के लिए पर्दे के पीछे से साजिश रचते थे , मुझे और गैरी कर्स्टन को कमतर आंकता था, वह एक जोकर.”

Latest and Breaking News on NDTV

गिलेस्पी का यह जवाब तब आया जब जावेद ने पिछले कुछ सालों में पीसीबी के कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ताओं में किए गए बदलावों की आलोचना की, और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन बदलावों के लिए टीम के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया. आकिब ने पाकिस्तान टीम के खराब परफॉर्मेंस पर अपनी राय दी है और कहा, "पिछले 2.5 सालों में, हमने 16 कोच और 26 चयनकर्ता बदले हैं.. आप दुनिया भर की किसी भी टीम के साथ ऐसा करेंगे तो उनका प्रदर्शन ऐसा ही होगा. "

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि गिलेस्पी के अलावा, पाकिस्तान ने अप्रैल 2024 में गैरी कर्स्टन को भी व्हाइट-बॉल टीमों का मुख्य कोच नियुक्त किया था, लेकिन भारत के पूर्व मुख्य कोच ने अक्टूबर 2024 में अपना पद छोड़ दिया. उनके कार्यकाल में, पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 में भाग लिया, जिसमें उसे अपने शुरुआती दो मैचों में यूएसए और भारत से हार का सामना करना पड़ा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: