जम्मू-कश्मीर के इस बल्लेबाज को इरफान पठान ने दी बल्लेबाजी टिप्स, फिर ठोका तूफानी शतक, IPL में मिला मौका

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के प्रतिभाशाली क्रिकेटर अब्दुल समद (Abdul Samad) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 लाख रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है.

जम्मू-कश्मीर के इस बल्लेबाज को इरफान पठान ने दी बल्लेबाजी टिप्स, फिर ठोका तूफानी शतक, IPL में मिला मौका

जम्मू-कश्मीर क्रिकेटर अब्दुल समद ने इरफान पठान को दिया आईपीएल तक पहुंचने का श्रेय

खास बातें

  • जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर अब्दुल समद ने सफलता का श्रेय इरफान पठान को दी
  • आईपीएल 2020 ऑक्शन में हैदराबाद की टीम ने 20 लाख में खरीदा
  • रणजी ट्रॉफी में जमाया तूफानी शतक

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के प्रतिभाशाली क्रिकेटर अब्दुल समद (Abdul Samad) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने 20 लाख रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. भले ही कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण आईपीएल (IPL) के होने पर अनिश्चितता के बादल बरकरार हैं लेकिन फैन्स को उम्मीद है कि जब कभी भी यह टूर्नामेंट खेला जाएगा तो 18 साल का यह क्रिकेटर अपने खेल से हर किसी का दिल जीतने में सफल रहेगा. बता दें कि Abdul Samad ने अबतक 10 फर्स्ट क्लास क्रिकेट और 8 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं. इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2 शतक और 3 अर्धशतक समेत कुल 592 रन तो वहीं लिस्ट ए में अब्दुल समद ने 3 अर्धशतक जमाए हैं. अब्दुल समद के आईपीएल तक पहुंचने में भारत के दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का हाथ रहा है.

खुद अब्दुल समद ने इस बात को कहा है. एक न्यूज चैनल में दिए अपने बयान में अब्दुल समद ने इस बात को बताया. गौरतलब है कि इरफान पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका निभा रहे हैं. समद ने कहा कि इरफान सर के मार्गदर्शन में ही वो आईपीएल तक पहुंच पाए हैं. समद ने इंटरव्यू में कहा इरफान सर ने कॉलेज में ट्रायल करवाया था जिसमें मेरा चुनाव हुआ था. समद ने कहा कि शुरूआत में वो 30 से 40 रन बनाने के बाद आउट हो जाया करते थे. ऐसे में इरफान सर ने मुझे बल्लेबाजी में पारी को बड़ा बनाने के लिए टिप्स दिए.

उन्होंने मुझसे कहा कि तुम 30-35 रन बनाकर आउट हो जा रहे हो, तुम्हारे अंदर काफी काबिलियत है, तुम शतक भी बना सकते हैं. इरफान भाई ने मेरे अंदर आत्मविश्वास का संचार किया जिसके बाद मेरी बल्लेबाजी में काफी बदलाव हुआ. आपको बता दें कि अब्दुल समद उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पिछले साल दिसंबर में असम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों पर 103 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

उस पारी में समद ने कुल 8 छक्के और 7 चौके जमाए थे. अब्दुल समद (Abdul Samad) विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि आईपीएल के स्थगित होने से अब्दुल समद (Abdul Samad) निराश हैं. समद को विश्वास है कि जब यह टूर्नामेंट होगा तो वो अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे. समद ने अबतक 11 टी-20 मैच खेले हैं और इस दौरान 240 रन बनाए हैं. समद का टी-20 में स्ट्राइक रेट 136.36 का है और एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.