IPL: कोलकाता नाइटराइडर्स ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क को रिलीज किया, यह है कारण..

IPL: कोलकाता नाइटराइडर्स ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क को रिलीज किया, यह है कारण..

मिचेल स्‍टॉर्क ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पिछले IPL सीजन में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे
  • 2019 के सीजन में उनकी उपलब्‍ध को लेकर थी अनिश्चितता
  • संभवत: IPL-2019 के लिए नीलामी में उपलब्‍ध नहीं रहेंगे
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टॉर्क (Mitchell Starc) ने बुधवार को खुलासा किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया है. स्‍टॉर्क के अनुसार, उन्‍हें इसकी जानकारी टीम के मालिकों की ओर से SMS के जरिए मिली. वर्ष 2018 की नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक स्‍टॉर्क दाएं पैर में स्ट्रैस फ्रैक्चर के कारण आईपीएल के पूरे सत्र में नहीं खेल पाए थे.स्‍टॉर्क ने संवाददाताओं से कहा, ‘कोलकाता के टीम मालिकों की ओर से दो दिन पहले मुझे एसएमएस मिला जिसमें कहा गया था कि मुझे मेरे अनुबंध से रिलीज कर दिया गया है. फिलहाल अप्रैल में मेरे पास कोई अनुबंध नहीं है.'

ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्‍टॉर्क के भाई ब्रेंडन ने जीता ऊंची कूद का स्‍वर्ण पदक

स्‍टॉर्क को रिलीज करने के असल कारण का पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि 2019 में उनकी उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता के कारण ऐसा किया गया होगा. केकेआर ने स्‍टॉर्क को 18 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में खरीदा था. बाद में टीम में उनकी जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन ने ली. संभावना है कि बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज शायद आईपीएल के 2019 सत्र की खिलाड़ियों की नीलामी के लिए खुद को उपलब्ध नहीं रखे.


ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क ने किया कमाल, एक ही मैच में दो हैट्रिक लीं

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन

लंदन में 30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्‍डकप के संदर्भ में स्‍टॉर्क ने कहा, ‘अगर मैं अगले साल आईपीएल नहीं खेलता तो यह ब्रिटेन में छह महीने के व्यस्त क्रिकेट के लिए तरोताजा रहने का अच्छा मौका होगा.'उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए जितना अधिक संभव हो, उतना टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलना चाहता हूं. वेतन के लिहाज से आईपीएल शानदार बोनस है लेकिन अगर मैं इसे छोड़कर अधिक टेस्ट मैचों में खेल पाता हूं तो मैं इस विकल्प को चुनूंगा.'आईपीएल के खत्म होने और आईसीसी वर्ल्‍डकप के शुरू होने के बाद सिर्फ 11 दिन का समय है.  (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com