विज्ञापन

"यह ठीक बात नहीं है', मैक्ग्रा ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को गैरजरूरी फायदे की बात को खारिज किया

पिछले दिनोें पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में क्या दुर्गति हुई कि उसने भारत को गैरजरूरी फायदे की बात को लेकर नया ही सुर छेड़ दिया

"यह ठीक बात नहीं है', मैक्ग्रा ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को गैरजरूरी फायदे की बात को खारिज किया
नई दिल्ली:

पिछले दिनों खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अगले राउंड में पहुंची, तो उस स्टेज से ही 'अनफेयर एडवांटेज' की चर्चा शुरू हो गई. और पाकिस्तानी दिग्गजों ने तो इसका जमकर रोना रोया कि भारत को गैरजरूरी फायदा मिला है. पाकिस्तानियों सहित एक बड़ा वर्ग कह रहा था कि भारत दुबई में एक ही जगह और समान पिच पर खेलने का फायदा मिला और उसके अनुसार ही उसने अपनी इलेवन का चयन किया. और उसे बाकी टीमों की तरह ज्यादा ट्रैवल नहीं करना पड़ा.बहरहाल, दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने अब कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि भारत को कोई फायदा मिला. मैक्ग्रा ने कहा कि टीम रोहित को खुद को उपलब्ध हालात में ढालने के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें:

विव रिचर्ड्स ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जिसकी वो हर दिन करते हैं तारीफ, बयान ने मचाई खलबली

पूर्व दिग्गज ने कहा, 'जैसा तरीका है, वैसा है. भारत अब पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है. यहां सिर्फ एक ही बात थी कि मैच हाइब्रिड मॉडल पर दुबई में खेले जानने थे.' उन्होंने कहा, 'आपको भारत को श्रेय देना होगा कि वे वहां के हालात में खेले. वे जानते हैं कि स्पिन पिचों पर कैसे खेला जाना है. मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई गैरजरूरी फायदा मिला. यह ठीक ऐसा है कि अगर भारत अपने सभी मैच अपने देश में खेलता है, या ऑस्ट्रेलिया सभी मुकाबले अपने देश में खेलता है, तो आप कहें कि उसे गैरजरूरी फायदा मिला.' मैक्ग्रा ने यह भी कहा कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को आकार देने में बड़ी अहम भूमिका निभाई है. और नए कौशल के साथ नए युवा सितारे सामने आ रहे हैं

पूर्व लीजेंड पेसर बोले, 'उनकी आईपीएल और टी20 ने उनकी वनडे क्रिकेट पर पॉजिटिव असर डाला है. यह टीम इंडिया बहुत ही विश्वास से भरी है और वह अपना खेल अच्छी तरह जानती है', मैक्ग्रा बोले, 'टेस्ट क्रिकेट को सहज कर रखना बहुत ही अहम बात है, लेकिन वनडे और विश्व कप भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. भारत अपने वनडे मैच बहुत अच्छी तरह जानता है. और भारत को मात देना और अच्छा खेलना बाकी टीमों के लिए बड़ा चैलेंज है. मैं इन टीमों को चुनौती देखना पसंद करूंगा, लेकिन भारत एक स्तरीय टीम है'


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: