विज्ञापन
This Article is From May 31, 2020

आईसीसी दिशा-निर्देशों के साथ खेलना खिलाड़ियों को अजीब लगेगा, लेकिन...कुमार संगकारा ने कहा

संगकारा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि ये दिशा-निर्देश खिलाड़ियों को रोकेंगे, उन्हें खेलने में बाधा पहुंचायेंगे, यह सचमुच काफी अजीब होगा और जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो ये मुझे भी अजीब लग रहे हैं.’

आईसीसी दिशा-निर्देशों के साथ खेलना खिलाड़ियों को अजीब लगेगा, लेकिन...कुमार संगकारा ने कहा
कुमार सगकारा
नई दिल्ली:

श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) दिशा-निर्देशों के अंतर्गत क्रिकेट खेलना सचमुच अजीब लगेगा लेकिन वह समझते हैं कि इससे बेहतर कोई और विकल्प नहीं है, आईसीसी ने हाल में दुनिया भर में क्रिकेट बहाल करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किये हैं और साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिये कड़े प्रोटोकॉल बनाये हैं.

संगकारा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड' में कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि ये दिशा-निर्देश खिलाड़ियों को रोकेंगे, उन्हें खेलने में बाधा पहुंचायेंगे, यह सचमुच काफी अजीब होगा और जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो ये मुझे भी अजीब लग रहे हैं.'

संगकारा ने कहा, ‘लेकिन स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है. इस समय स्वास्थ्य सबसे अहम है, विशेषकर खिलाड़ियों के लिए ताकि क्रिकेट में वापसी पर उनका आत्मविश्वास बढ़े और शायद कुछ समय बाद दर्शकों के लिये भी स्टेडियम खोले जा सकें.' आईसीसी द्वारा जारी सुरक्षा कदमों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति शामिल है और मैच से पहले 14 दिन का पृथक अभ्यास शिविर तथा अंपायरों द्वारा गेंद को पकड़ने के लिये दस्ताने पहनना भी शामिल है.


संगकारा मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने विश्व संचालन संस्था के दिशा-निर्देशों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘यह सब आपसी भागीदारी में ही संभव होगा क्योंकि जब आप अनुबंध के अंतर्गत हो तो फिर आप नियोक्ता खिलाड़ियों के लिये सुरक्षित माहौल बनाने और इसके बारे में भरोसा दिलाने के लिये जिम्मेदार हैं कि जिस वातावरण में वे काम करेंगे, वह सुरक्षित है.

VIDEO: कुछ समय पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com