विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2023

"अगर ये दोनों World Cup टीम में नहीं चुने गए, तो यह बड़ा झटका होगा", आयरलैंड दौरे से नाम गायब देख चोपड़ा हुए चिंतित

सेलेक्टरों ने हाल ही में आयरलैंड के लिए घोषित टी20 टीम के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान बनाया है

"अगर ये दोनों World Cup टीम में नहीं चुने गए, तो यह बड़ा  झटका होगा", आयरलैंड दौरे से नाम गायब देख चोपड़ा हुए चिंतित
नई दिल्ली:

पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने आयरलैंड दौरे में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के टीम में न होने पर अपने विचार साझा किए हैं. साथ ही, उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने आप में "राष्ट्रीय संपत्ति" हैं और उन्हें सहेज कर रखे जाना महत्वपूर्ण है. BCCI ने हाल ही में बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया है. इस दौरे के साथ बुमराह करीब आठ महीने बाद टीम इंडिया से जुड़ेंगे. कमर दर्द की चोट के कारण बुमराह 'पिछले साल टी20 विश्व कप सहित कई सीरीज नहीं खेल सके थे.  

"कुछ खिलाड़ियों को अपनी दृष्टिकोण बदलने की..." एशेज के खत्म होने पर सौरव गांगुली ने किया रिएक्ट, ट्वीट ने मचाई खलबली

चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि बुमराह एक बार फिर से टीम में हैं. वह आयरलैंड के खिलाफ केवल उपलब्ध ही नहीं, बल्कि उन्हें कप्तान बनाया गया है. लेकिन इस टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है. क्या इन दोनों की  फिटनेस को लेकर अभी भी कोई सवाल है? पूर्व ओपनर ने जोर देते हुए कहा कि आयरलैंड का दौरान बुमराह के लिए बहुत ही अहम होने जा रहा है क्योंकि पहले टीम में चुने जाने के बावजूद वह कई सीरीज नहीं खेल सके थे. 

उन्होंने कहा कि दो राय नहीं कि बड़ी खबर जसप्रीत बुमराह है. वह एक 24 कैरेट खरा सोना हैं. वह राष्ट्रीय संपत्ति हैं.  हम उन्हें सहज कर रखने की जरुरत है. लेकिन पहले दो बार ऐसा हो चुका है कि दो बार टीम में चयन के बावजूद उन्हें चोट के कारण हटना पड़ा. आकाश बोले कि यह देखना महत्वपूर्ण है कि अब उनका नाम फिर से टीम में है. वह फिट हैं, तैयार हैं और उपलब्ध हैं. अब उन्हें खेलने की जरुरत है.  

राहुल  और अय्यर को लेकर सवाल खड़ा करते हुए चोपड़ा ने कहा कि आप कह सकते हैं कि अय्यर और केएल का नाम टीम में नहीं है, क्योंकि यह एक अलग फॉर्मेट है, लेकिन यह बुमराह के लिए भी अलग है. तो क्या केएल और अय्यर एशिया कप कप के लिए तैयार नहीं हो पाएंगे. आकाश ने कहा कि अगर ये दोनों ही विश्व कप की टीम में जगह बनाने में नाकाम रहते हैं, तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि दोनों ही मिड्ल ऑर्डर में महत्वपूर्ण संतुलन प्रदान करते हैं. इनके बिना विश्व कप टीम में संतुलन नहीं बन पाएगा. ऐस में मैं इन दोनों को लेकर चिंतित हूं 

--- ये भी पढ़ें ---

* "OUT या NOT OUT.." बेन स्टोक्स ने लिया स्टीव स्मिथ का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, खिलाड़ियों को लगा सदमा, Video
* IND vs WI 3rd ODI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगा भारतीय XI का समीकरण, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर खड़ा हुआ कंफ्यूजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: