
हार्दिक पांड्या के शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (Mumabi Indians) का नया कप्तान बनने पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ दिग्गजों ने दबी जबान में कुछ कहा, तो कुछ ने इमोजी से बहुत कुछ कह दिया, लेकिन यहां मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) जैसे लोग भी हैं, जिन्होंने साफ-साफ अपनी राय सामने रखी है. भोगले ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि हार्दिक के मुंबई जाने के साथ ही यह साफ था कि वह कप्तान बनेंगे.
भोगले ने डिटेल से लिखा, 'यह पूरी तरह से एकदम खुला रहस्य था कि हार्दिक मुंबई के कप्तान होंगे. रोहित शर्मा खुद को धोनी के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तान के तमगे के साथ संतोष कर सकते हैं. निश्चित तौर पर इस स्टेज पर रोहित को आराम करने देना और लुत्फ लेने देना कोई खराब विचार नहीं है क्योंकि आईपीएल आपसे बहुत कुछ ले लेती है. और इससे पहले रोहित पांच टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे. अब जबकि यह फैसला अगले कुछ सालों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, तो टीम में कई सितारा खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी की महत्वकांक्षा को देखते हुए हार्दिक के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी. इस बात को देखते हुए इस साल मुंबई का प्रदर्शन देखने लायक होगा.'
That Hardik Pandya would be captain of @mipaltan was an open secret. Rohit Sharma can lay claim to being, with MS Dhoni, the finest leader in the #IPL. It may not be a bad idea to let him relax and have fun because the IPL can take a lot out of you and he will have led India in 5…
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 15, 2023
देखिए कैसे-कैसे कमेंट आ रहे हैं रोहित के लिए
I don't think Rohit should play for MI now, we can't see him play under Pandya captaincy, never ever
— Saumya Tripathi (@SanskariSaumyat) December 15, 2023
पांच ट्रॉफी जीतने के बाद ऐसा हाल
Rohit Sharma as a captain recently lost the world cup and in his lowtime, Mumbai Indians sacked him from captaincy even after winning 5 trophy
— Kirkett (@bhaskar_sanu08) December 15, 2023
ऐसे भी प्रशंसक हैं, जो इसे सही फैसला बता रहे हैं
This decision must have had the blessings of Rohit himself. Hand on heart he has struggled in the IPL for the last 4 seasons so it will not be a surprise if he doesn't play next season.
— Parag Mandpe (@ParagMandpe) December 15, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं