
युजवेंद्र चहल (Yuzvedra Chahal) के World Cup 2023 टीम में चयनित न होने पर अगर किसी एक खिलाड़ी ने उनका लगातार जोरदार समर्थन किया है. और अब एक बार फिर उन्होंने चहल को ऑस्ट्रेलिया और World Cup टीम में जगह न दिए जाने पर निराशा जाहिर की है. भारत ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को टीम में चुना है, लेकिन अक्षर के चोटिल होने के बाद जहां वॉशिगंटन सुदंर की वापसी हुई है, तो वहीं सेलेक्टरों Ind vs Aus सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में जगह दी है.
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल करेंगे कप्तानी
इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा
अब भज्जी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि उनका किसी से झगड़ा हो गया है. और शायद इसी वजह से चयन का टीम में चयन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि चहल को टीम में होना चाहिए था. उन्हें अवसर नहीं दिया गया है. यह पूरी तरह से समझ से परे है. ऐसा लगता है कि या तो उनका किसी से झगड़ा हो गया है या उन्होंने किसी से कोई बात कह दी है.
हरभजन ने कहा कि अगर उनके कौशल के बारे में बात करें, तो उनका नाम टीम में होन चाहिए था क्योंकि भारत के बहुत से खिलाड़ी आराम कर रहे हैं. भज्जी ने यह भी कहा कि वॉशिगंटन और अश्विन दोनों ही भारत की मूल टीम में नहीं थे. और ऐसा लगता है कि प्रबंधन किस ऑफ स्पिनर की ओर निहार रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं