
टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीते हुए करीब हफ्ता भर हो गया है, लेकिन न ही उसके चर्चे कम हुए हैं. और न ही उसके खिलाड़ियों की तारीफ ही कम हुई है. कंगारू पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी जीत में हार्दिक पंड्या की ऑलराउंड काबिलियत ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई है. पोंटिंग ने कहा कि पंड्या की उपस्थिति ने भारतीय टीम को ऐसा संतुलन प्रदान किया है, जिसने टीम को अतुलनीय बना दिया है.
ICC प्रिव्यू में पोंटिंग ने कहा, 'भारतीय टीम बहुत ही अच्छी संतुलित टीम थी क्योंकि इस टीम में कई ऑलराउंडर थे. टीम में हार्दिक और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर थे. इन दोनों का ही प्रबंधन ने जरूरत के हिसाब से बैटिंग क्रम में इस्तेमाल किया. और इनके साथ ही जडेजा की उपस्थिति ने भारत को बहुत ही शानदार संतुलित टीम बना दिया'
पूर्व कप्तान ने कहा, 'भारत की बैटिंग बहुत ही मजबूत थी. लेकिन बुमराह की अनुपस्थिति में उसकी तेज गेंदबाजी थोड़ी हल्की दिखाई, तो पंड्या ने अहम ओवर कवर करते हुए इस चिंता को भी खत्म कर दिया है. आप केवल यही बात कहोगे कि टीम इंडिया थोड़ा तेज गेंदबाजी में हल्की दिखी, लेकिन जो तस्वीर आखिर में टूर्नामेंट खत्म होते-होते सामने आई, उससे तो यह साफ हो गया कि उन्हें कहीं भी कोई कमी नहीं थी.' पूर्व कप्तान ने कहा, 'नई गेंद के साथ पांड्या के कौशल से भारत ने जल्द ही मैच पर पकड़ बना ली.इस बात ने स्पिनरों को मिड्ल ओवरों में हावी रहने के लिए और स्वतंत्रता प्रदान की. यही वजह है कि नई गेंद के साथ हार्दिक का रोल बहुत ही अहम हो जाता है. उनका नई गेंद के साथ शुरुआती ओवर निकालना स्पिनरों की राह को पावर-प्ले के आखिर और फिर बीच के ओवरों में आसान बना देता है. इस वजह से स्पिनर हावी होकर गेंदबाजी करते हैं'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं