
Matthew Hayden valuable suggestion to jaiswal: इस साल मार्च के फरवरी-मार्च में टीम इंडिया के युवा सुपरस्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ जैसी बल्लेबाजी की, उससे मानो क्रिकेट जगत उनके इर्द-गिर्द जमा हो गया. सिर्फ 22 साल की उम्र में ही जायसवाल ने पूरी दुनिया को बता दिया कि वह आगे कैसी बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. बता दें कि जायसवाल अभी तक खेले 9 टेस्ट मैचों में 68.53 के औसत और तीन शतकों से 1028 रन जमा कर चुके हैं, जो उनके "आगमन" को साफ तौर पर बयां करने के लिए काफी है, लेकिन इस प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन का कुछ और ही सोचना है. हेडेन ने जायसवाल के प्रचंड स्ट्रोक खेलने की काबिलियत की जमकर तारीफ की, लेकिन उन्होंने इस लेफ्टी बल्लेबाज को चेताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कमिंस, स्टार्क और हैजलवुड जैसे गेंदबाज साल के आखिर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उनकी असल परीक्षा लेंगे. पांच टेस्ट मैचों की यह सीरीज 22 नवंबर से खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पिछली दो सीरीज भारत जीतने में कामयाब रहा है.
भारत में अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने आए हेडेन ने कहा कि जायसवाल एक "पैकेज' खिलाड़ी है. और वह उनके ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जायसवाल की स्ट्रोक खेलने की क्षमता शानदार है. खासकर कवर के ऊपर से ऑन-द-अप शॉट का कोई जवाब नहीं है, लेकिन इसके साथ ही उनकी कुछ खामियां भी हैं. मैं यह देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं कि वह खुद को बाउंसी पिचों पर कैसे समायोजित करते हैं. हमने कई बार आईपीएल में यह देखा है कि वह प्रचंड प्रहार लगाना पसंद करते हैं.
हेडेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में जायसवाल की चुनौती यह होगी कि उन्हें तीन विश्व स्तरीय गेंदबाजों (कमिंस, स्टार्क और हैजलवुड) का सामना करना पड़ेगा. आप कल्पना कीजिए कि ये तीनों फिट हैं और मैदान भी बड़े हैं और यहां छक्का जड़ने के लिए आपको टाइमिंग ही सधी हासिल करनी होगी. पूर्व लेफ्टी दिग्गज बोले कि आप यहां आसानी से आउट हो सकते हो. ऐसे में जायसवाल जैसे किसी भी विश्व स्तरीय बल्लेबाज को यहां कुछ समायोजन करने होंगे.
बुधवार को हुए सिएट अवार्ड में जायसवाल ने साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार जीता. यह पुरस्कार दिलाने में सबसे बड़ी वजह इंग्लैंड के खिलाफ किया गया प्रदर्शन बना. फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ जायसवाल ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 79.91 के औसत से 712 रन बनाए थे. इसमें दो दोहरे शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 214 रन था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं