
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) के अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI), महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) समेत क्रिकेट और राजनीति जगत ने कप्तान के तौर पर राष्ट्रीय टीम के लिए उनके योगदान की सराहना की. कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 40 को टीम में सफलता मिली. वह टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान है. वहीं, वर्तमान में भारतीय टीम के सदस्य खिलाड़ी इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने ट्वीट कर कोहली के कप्तानी छोड़ने पर रिएक्शन दिया है. इशांत ने अपने ट्वीट में कोहली को बेहतरीन कप्तान बताया.
कोहली के फैसले पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट तो वहीं जय शाह का रहा ऐसा रिएक्शन
भारतीय तेज गेंदबाज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बचपन से ड्रेसिंग रूम में और मैदान के अंदर और बाहर आपके साथ साझा की गई सभी यादों के लिए आपको धन्यवाद, जहां हमने कभी नहीं सोचा था कि आप हमारे कप्तान होंगे और मैं भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलूंगा, हमने जो कुछ किया वह सिर्फ पूरे मन से क्रिकेट खेलना था और चीजें अच्छी तरह से काम कर रही थीं. मुझे अभी भी साल 2017 का दक्षिण अफ्रीका दौरा याद है, जहां आपने मुझे बताया था कि इन देशों में सीरीज जीतने का समय आ गया है.
So cheers to your most successful Test Captaincy for India ???????? and thanks for the amazing memories as a Captain you have given us @imVkohli
— Ishant Sharma (@ImIshant) January 15, 2022
इशांत शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हां, हमने अफ्रीका में 2017-18 सीरीज नहीं जीती, लेकिन हम ऑस्ट्रेलिया गए और ऑस्ट्रेलिया में उन्हें हराया. इंग्लैंड में 2017-18 सीरीज में हम हार गए थे, लेकिन टीम के रूप में हम जानते हैं कि हम कितने करीब आए! तो भारत के लिए आपकी सबसे सफल टेस्ट कप्तानी के लिए बधाई और एक कप्तान के रूप में अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद जो आपने हमें दिया.'
Test में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा 'किंग' कोहली का सफर, विदेशों में दिलाई ऐतिहासिक जीत
बता दें कि विराट कोहली 2014 में भारत के टेस्ट कप्तान बने थे. कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट खेले जिसमें 40 में भारत को जीत मिली. कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.
विराट कोहली ने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं