2,1,0,W,2,1, इशांत शर्मा की वह 6 गेंद जिसने 'खेल' कर दिया, ऐसे पलट दिया पूरा मैच

Ishant Sharma IPL 2023: अमन हकीम खान के करियर के पहले अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने उतार-चढ़ाव से भरे कम स्कोर वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) मैच में मंगलवार को यहां शीर्ष पर चल रहे गुजरात टाइटंस को पांच रन से हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा. अनुभवी इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने भी दिखा दिया कि वो टीम के लिए क्या कर सकते हैं. 

2,1,0,W,2,1, इशांत शर्मा की वह 6 गेंद जिसने 'खेल' कर दिया, ऐसे पलट दिया पूरा मैच

इशांत शर्मा की वह 6 गेंद जिसे बदल दिया पूरा मैच

Ishant Sharma IPL 2023: अमन हकीम खान के करियर के पहले अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने उतार-चढ़ाव से भरे कम स्कोर वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) मैच में मंगलवार को यहां शीर्ष पर चल रहे गुजरात टाइटंस को पांच रन से हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा. अनुभवी इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने भी दिखा दिया कि वो टीम के लिए क्या कर सकते हैं. 

इशांत शर्मा का आखिरी ओवर में जलवा
गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में 12 रन की दरकार थी, ऐसे में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा पर भरोसा जताया, इशांत कप्तान के भरोसे पर खड़े उतरे और आखिरी 6 गेंद पर राहुल तेवतिया और हार्दिक पंड्या को बांध कर रख दिया. 

ऐसा था रोमांच
इशांत शर्मा की पहली गेंद पर हार्दिक ने 2 रन बना लिए थे. अब 10 रनों की दरकार 5 गेंद पर थी. 


दूसरी गेंद पर हार्दिक केवल 1 रन ही बना पाए. इशांत की यह गेंद शानदार थी और यॉर्कर लेंथ पर पड़ी थी. 

अब स्ट्राइक पर राहुल तेवतिया था. जिन्होंने पिछले ओवर में एनरिक नॉर्खिया की लगातार 3 गेंद पर 3 छक्का लगाकर गुजरात को मैच में वापस ला दिया था. ऐसे में इशांत पर दबाव था. लेकिन इशांत ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए तेवतिया को बांध दिया. 

तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं
इशांत की इस तीसरी गेंद पर तेवतिया रन नहीं बना पाए. इशांत ने ऑफ स्टंप की लाइन से बाहर यॉर्कर लेंथ पर गेंद फेंकी, जिसे खेलने में तेवतिया नाकाम रहे, गेंद विकेटकीपर के पास गई.

अब 3 गेंद पर 9 रन चाहिए थे. 
अब इशांत के खिलाफ तेवतिया बड़ा शॉट मारने को सोच रहे थे. लेकिन इशांत ने यहां भी अपना अनुभव झोंक दिया. चौथी गेंद इशांत ने 119kmph की स्पीड से स्लोअर लेंथ वाली गेंद फेंकी, तेवतिया इस गेंद को लेग साइड की ओर उड़ाना चाहते थे. लेकिन गेंद की गति स्लो होने के कारण  तेवतिया के बल्ले और गेंद का कनेक्शन  अच्छी तरह से नहीं बन सका था. गेंद हवा में गई और राइली रूसो ने तेवतिया का आसान का कैच लेकर उनकी तूफानी पारी का अंत कर दिया. इशांत भी जोश में इस विकेट का जश्न मनाने लगे, कप्तान वॉर्नर दौड़कर आए और गेंदबाज को गले से लगा लिया. 

अब स्ट्राइक लेने के लिए राशिद खान आए, 2 गेंद पर 9 रन चाहिए थे. राशिद भी धमाका करने के लिए जाने जाते रहे हैं. ऐसे में अभी भी यह मैच दिल्ली के लिए फंसा हुआ था. 

पांचवीं गेंद पर 2 रन
राशिद खान ने पांचवीं गेंद पर 2 रन लेकर मैच को आखिरी गेंद तक पहुंचा दिया था, अब गुजरात को आखिरी गेंद पर 7 रन चाहिए थे. यहां से एक छक्का मैच को सुपरओवर ले जा सकता था. कमेंटेटर भी आईपीएल 2023 के पहले सुपरओवर की ख्वाहिश करने लगे थे. अब मैच इशांत के आखिरी गेंद पर टिका था. 

आखिरी गेंद पर 1 रन, दिल्ली की 5 रन से शानदार जीत
राशिद खान आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट नहीं मार पाए और इस गेंद पर केवल 1 रन ही बन पाया. इस तरह से दिल्ली ने यह मैच 5 रन से जीत लिया. इशांत शर्मा ने अपने अनुभव से दिल्ली को एक शानदार जीत दिला दी. इशांत ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे. हालांकि शमी को उनके द्वारा लिए गए 4 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया लेकिन दिल्ली की जीत के असली हीरो इशांत शर्मा ही रहे. 

पोटिंग का जश्न

जैसे ही दिल्ली की टीम मैच जीतने में सफल रही टीम के कोच रिकी पोंटिंग का सेलिब्रेशन देखने लायक था. जीत के बाद पोंटिंग जोश में दिखे और उनके चेहरे पर खुशी के भाव उमड़-उमड़ कर सामने आ रहे थे. पोंटिंग का सेलिब्रेशन देखने लायक था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* विराट कोहली-गौतम गंभीर के बीच सुलह करवाएंगे रवि शास्त्री? दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक पर कही ये बात
* यह "इन-साइड स्टोरी" है गौतम-विराट "टसल" के पीछे, पिछले ये 3 बड़े विवाद भी निभा रहे भूमिका

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com