Coronavirus से जंग के लिए अब भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने किया दान, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में अब भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी योगदान दिया है. इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और उनकी वाइफ प्रतिमा सिंह (Pratima Singh) ने पीएम फंड में अपनी ओर से सहायता राशि दान किए हैं.

Coronavirus से जंग के लिए अब भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने किया दान, ट्वीट कर दी जानकारी

इशांत शर्मा ने भी पीएम फंड में की अपनी ओर से सहायता

खास बातें

  • कोरोना के खिलाफ जंग के लिए इशांत शर्मा ने भी दिया दान
  • इशांत शर्मा और उनकी वाइफ प्रतिमा ने मिलकर सहायता राशि दिया दान
  • कोरोनावायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन

कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में अब भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी योगदान दिया है. इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और उनकी वाइफ प्रतिमा सिंह (Pratima Singh) ने पीएम फंड में अपनी ओर से सहायता राशि दान किए हैं. ट्विटर पर इशांत शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है. इशांत ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है और लिखा है कि मुश्किल समय में हम विनम्रता से पीएम केयर्स फंड में सहयोग कर रहे हैं. महामारी से लड़ने के लिए सभी को एक साथ एकजुट होकर खड़े रहना होगा. इशांत ने अपने पोस्ट में लिखा है कि छोटा दान भी इस मुश्किल समय में बड़ा अंतर पैदा कर सकता है. बता दें कि इशांत शर्मा ने भी गुप्त दान दिया है. इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में गुप्त दान दिया था. वैसे, मीडिया में आई खबर के अनुसार दोनों ने मिकर 3 करोड़ रुपये का दान दिया है. बता दें कि इशांत शर्मा की वाइफ प्रतिमा एक बॉस्केटबॉल प्लेयर हैं. दोनों ने मिलकर इस महामारी में जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी ओर से मदद किया है.

गौरतलब है कि अबतक सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, लक्ष्मीरत्न शुक्ला, अनिल कुंबले जैसे कई क्रिकेटरों ने देश में आए इस विपदा में अपनी ओर से आर्थिक दान देकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है. इस समय पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ एक जंग लड़ रही है. 40 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं तो वहीं कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या पूरी दुनिया में 10 लाख से पार कर चुकी है. 

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 3072 पहुंच गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 525 नए मामले सामने आए हैं. इन्हीं खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 213 लोग ठीक हो चुके हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. सभी राज्यों की सरकारें लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  विराट कोहली ने काफी दिन पहले करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.