AUS vs IND: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, अभ्यास सत्र के दौरान तेज गेंदबाज चोटिल, वापस भारत लौटा
AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच कैनबरा में खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है. बंगाल के उभरते हुए तेज गेंदबाज इशान पोरेल (Ishan Porel) को नेट सत्र के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट के बाद आस्ट्रेलिया से स्वदेश वापस भेज दिया गया है
- Reported by Bhasha, Edited by Vishal Kumar
- Updated: December 01, 2020 09:25 PM IST

AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच कैनबरा में खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है. बंगाल के उभरते हुए तेज गेंदबाज इशान पोरेल (Ishan Porel) को नेट सत्र के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट के बाद आस्ट्रेलिया से स्वदेश वापस भेज दिया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘इशान पोरेल की पैर की मांसपेशियों में चोट है और वह पिछले कुछ दिनों से भारत में ही है. यह पैर की मांसपेशियों की चोट है लेकिन इसके स्तर का पता राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में आकलन के लिए जाने पर ही चलेगा. टी नटराजन को पहले ही मुख्य टीम में शामिल कर लिया गया है और ऐसे में पूरी तरह से नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के साथ सिर्फ उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी बचे हैं. शुरुआत में पोरेल, त्यागी, नटराजन और कमलेश नागरकोटी को नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया था. नागरकोटी हालांकि टीम के आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ही हट गए थे क्योंकि चोटिल होने के डर के कारण उनके गेंदबाजी के बोझ के प्रबंधन की जरूरत थी.
Dwayne Smith ने अपने भाई को मैदान पर सिखाया सबक, 1 ओवर में जड़े 6 छक्के और पहली गेंद पर किया OUT
इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे पोरेल को मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी के अलावा पिछले सत्र में न्यूजीलैंड के ए दौरे पर अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें चार नेट गेंदबाजों में से एक के रूप में चुना गया. इससे पहले 2018 में अंडर-19 विश्व कप के बाद चोटिल होने के कारण पोरेल ने लंबा ब्रेक लिया था लेकिन पिछले घरेलू सत्र में अच्छी वापसी की. सूत्र ने कहा, ‘‘अगर यह ग्रेड एक की चोट है तो पूरी आशंका है कि पोरेल मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं खेल पाएगा जो बंगाल के लिए अच्छी खबर नहीं है. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि बेंगलुरू में उनका रिहैबिलिटेशन कैसे चलता है. उम्मीद करते हैं कि वह लंबे समय तक बाहर नहीं रहेगा.
इयान चैपल ने ‘स्विच हिटिंग' शॉट को बैन करने की मांग की, बोले- गेंदबाजों के साथ धोखा है
Promoted
बता दें कि वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. टी-20 सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके साथ-साथ भारतीय टीम 17 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी. एडिलेड में खेले जाने वाला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.