विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2023

इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन

West Indies vs India, 1st ODI: इशान किशन (Ishan Kishan) ने लगातार तीन अर्द्धशतक जड़कर World Cup 2023 के समीकरण पूरी तरह बदल दिए हैं

इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन
West Indies vs India, 1st ODI: इशान किशन समीकरण बदलते दिख रहे हैं
नई दिल्ली:

अब जबकि World Cup 2023 शुरू होने में सिर्फ 66 दिन बाकी रह गए हैं, तो युवा लेफ्टी विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टरों को एक नया सिरदर्द दे दिया है. विंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में इशान (ishan kishan consecutive half century) ने लगातार तीसरा अर्द्धशतक जड़ते हुए प्रबंधन और सेलक्टरों के थॉट प्रोसेस (सोचने का तरीका) पर प्रचंड  प्रहार किया है. और इससे दोनों पक्षों के सामने ही एक स्वीट सिरदर्द और बड़ा असमंजस सा पैदा हो गया है. इशान ने बारबडोस में खेले गए शुरुआती दोनों वनडे मैचों में क्रमश: 52 और 55 रन बनाए थे.  और त्रिनिडाड में भी उन्होंने 51 गेंदों पर पचासा जड़ दिया. और अब राहुल द्रविड़ के सामने साल के आखिर में भारत में होने जा रह World Cup 2023 की रणनीति को लेकर एक नहीं, कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. चलिए इन सवालों में तीन सबसे बड़े प्वाइंट जान  लीजिए:

मैनेजमेंट सूर्यकुमार को नई भूमिका देने के लिए तैयार, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार सबसे बड़ा चैलेंज बरकरार

1. किसे बनाएं World Cup 2023 में पहला विकेटकीपर?
माना यह जा रहा है कि साल के अंत में होने वाले विश्व कप के लिए मैनेजमेंट केएल राहुल को पहला विकेटकीपर बनाने का मन बना चुका है, लेकिन इशान के लगातार तीन अर्द्धशतकों ने तस्वीर का दूसरा पहलू ला खड़ा किया है. यह तो सभी के सामने है कि कि केएल राहुल चोटिल चल रहे हैं. आयरलैंड दौरे में भी उनका नाम टीम में नहीं है. ऐसे में इशान किशन के प्रहारों ने राहुल ही नहीं, बल्कि मैनेजमेंट के सामने गंभीर  सवाल खड़ा कर दिया है. और सवाल यह है कि प्रबंधन विश्व कप के लिए पहला विकेटकीपर केएल राहुल को चुने या फिर इशान किशन को

2. पारी की शुरुआत किससे कराएं?
यह तो पिछले कई मैचों से साफ हो चला है कि भारत की ओपनिंग जोड़ी रोहित और गिल की हो चली है, लेकिन इशान किशन ने लगातार तीन अर्द्धशतकों से यहां भी सवाल खड़ा कर दिया है. सवाल यह कि मैं World Cup 2023 के लिए ओपनर क्यों नहीं? यहां यह भी बात अहम है कि इशान टीम को बाएं-दाएं  का संयोजन प्रदान करते हैं. मतलब तीसरे वनडे में अर्द्धशतक बनाने वाले शुभमन गिल के लिए भी इशान किशन ने समस्या पैदा कर दी है.

3. बतोर औपनर टीम को देते हैं एक्स्ट्रा विकल्प? 
अब तो संयोजन के गणित से साफ है कि जब भी कोई विकेटकीपर किसी टीम में बतौर ओपनर खेलता है, तो वह प्रबंधन को  अतिरिक्त विकल्प प्रदान करता है. मतलब कप्तान एक बल्लेबाज की कटौती पर गेंदबाज/ऑलराउंडर/बॉलर या अतिरिक्त बल्लेबाज खिला सकता है. और लगातार लगातार तीन अर्द्धशतक के बाद अब मैनेजमेंट का मन इस ओर भी डांवाडोल होगा ही होगा. अब मैनेजमेंट को तय करना होगा कि उसे World Cup में एक्स्ट्रा विकल्प के साथ खेलना है या नहीं. दाएं-बाएं हत्था संयोजन चाहिए कि नहीं.

--- ये भी पढ़ें ---

* "OUT या NOT OUT.." बेन स्टोक्स ने लिया स्टीव स्मिथ का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, खिलाड़ियों को लगा सदमा, Video
* IND vs WI 3rd ODI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगा भारतीय XI का समीकरण, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर खड़ा हुआ कंफ्यूजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: