
Ishan Kishan on Who are opening batsmen want to bat with: आईपीएल 2025 में पहला शतक लगाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH vs LSG) के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ऐसे बल्लेबाजों को चुनाव किया है जिसके साथ वो ओपनिंग करना चाहते हैं. ईशान ने 5 बल्लेबाजों का चुनाव किया है जिसमें दो बल्लेबाज पूर्व क्रिकेटर हैं. ईशान ने पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग का नाम लिया. सहवाग को लेकर किशन ने कहा कि, 'मैंने शुरू से ही सहवाग की बल्लेबाजी को देखा है और उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिला है. मैं सहवाग की बैटिंग का फैन रहा हूं', इसके बाद दूसरे नंबर पर ईशान ने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. 'सचिन पाजी के साथ कौन बल्लेबाजी नहीं करना चाहेगी'. तीसरे नंबर पर ईशान ने रोहित शर्मा का चुनाव किया है. इसके बाद ईशान ने वर्तमान पीढ़ी को लेकर बात की तो उन्होंने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का चुनाव किया. ईशान ने कहा कि, "ये सभी बल्लेबाज आईपीएल के सबसे बेहतरीन ओपनर्स रहे हैं."

Photo Credit: X/@tiwariaatul
ईशान ने कहा कि, मैं अभी सहवाग से नहीं मिला है. मैं जब घर पर होता हूं तो यू-ट्यूब पर सहवाग की बल्लेबाजी देखता रहता हूं, मैं चाहूंगा कि एक बार मैच सहवाग से मिलकर बल्लेबाजी को लेकर बात करूं. इसके अलावा ईशान ने कहा कि , "भारत में वानखेड़े स्टेडियम पर खेलना मुझे सबसे अच्छा लगता है." Ishan Kishan ने भरोसा जताया है कि इस बार हम आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहेंगे.
ईशान किशन को आईपीएल मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. पहले ही मैच में ईशान ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. ईशान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 106 रन की नाबाद पारी खेलने में सफल रहे थे. ईशान का आईपीएल में यह पहला शतक था. (Ishan Kishan Profile - ICC Ranking, Age, Career Info & Stats). अबतक अपने आईपीएल करियर में यह खबर लिखे जाने तक 106 मैच खेलकर 1993 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 16 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल में ईशान किशन का स्ट्राइक रेट 137.99 का रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं