ईशान किशन ने चेन्नई को दिया चैलेंज, आज होने वाला है सीज़न का दूसरा एल-क्लासिको

चेन्नई सुपरकिंग्स IPL की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि मुंबई की टीम छठे स्थान पर चल रही है. ऐसे में चेन्नई आज का मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपना स्थान और मज़बूत करना चाहेगी. वहीं मुंबई भी जीत के ट्रैक पर लौट चुकी है, तो चेन्नई को घर में कड़ी टक्कर मिल सकती है.

ईशान किशन ने चेन्नई को दिया चैलेंज, आज होने वाला है सीज़न का दूसरा एल-क्लासिको

ईशान किशन ने चेन्नई को दिया चैलेंज, आज होने वाला सीज़न का दूसरा एल-क्लासिको

मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने से पहले शुक्रवार को कहा कि वे किसी भी की परिस्थितियों में खेलने को तैयार हैं. इशान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां, जाहिर है कि यह मेरा फैसला नहीं है, मुझे लगता है कि प्रबंधन तय करेगा कि क्या करना है (हम बल्लेबाज़ी चुननी है या गेंदबाजी ) लेकिन हमारा इरादा बहुत स्पष्ट है.''

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे कि अगर गेंद मारने वाली है तो हम शॉट मारेंगे क्योंकि आप जानते हैं टी20 क्रिकेट में एक या दो अच्छे ओवर की ही ज़रूरत होती है. हम जानते हैं कि उनके पास बहुत सारे स्पिनर हैं क्योंकि हम इतने साल आईपीएल में खेले हैं और हमें पता है कि विशेषकर चेन्नई में विकेट कैसा होगा इसलिए हम किसी भी तरह के हालात के लिए तैयार हैं.''

उन्होंने अच्छी शुरुआत के महत्व पर भी जोर दिया. इशान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब आप इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो यह बहुत महत्वपूर्ण होता है, आपको एक अच्छी शुरुआत की आवश्यकता होती है. आपको पावरप्ले के आपके पक्ष में होने की जरूरत होती है.''


ईशान ने सकारात्मक सोच रखने की जरूरत पर जोर दिया. सुपरकिंग्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि मुंबई की टीम छठे स्थान पर चल रही है. इस बीच सुपरकिंग्स के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की प्रशंसा की और कहा कि स्क्वायर शॉट खेलने की उनकी क्षमता अच्छी है. उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुमुखी, उसे खाली गेंद फेंकना काफी मुश्किल होता है और वह खेल को लेकर काफी जागरूक है.''
 

--- ये भी पढ़ें ---

* "मुझ पर लगा जुर्माना उचित नहीं', रिपोर्ट के अनुसार विराट ने झड़प की जानकारी बीसीसीआई को दी
* DC vs RCB: कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड", बचपन के दोस्त से चल रही है टक्कर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com