विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2021

Virat Kohli ने T20I में कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान तो चौंक गए इरफान पठान, बोले- मुझे झटका लगा जानकर

विराट कोहली (Virat kohli) ने ऐलान किया कि वो टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup in UAE) के बाद भारत की टी-20 में कप्तानी छोड़ देंगे. कोहली ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की है. जिसके बाद फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.

Virat Kohli ने T20I में कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान तो चौंक गए इरफान पठान, बोले- मुझे झटका लगा जानकर
कोहली के फैसले से इरफान को लगा झटका

विराट कोहली (Virat kohli) ने ऐलान किया कि वो टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup in UAE) के बाद भारत की टी-20 में कप्तानी छोड़ देंगे. कोहली ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की है. जिसके बाद फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. कोहली के फैसले पर पूर्व क्रिकेटरों का भी रिएक्शन आना शुरू हो गया है. भारतीय पूर्व क्रिकेटरों ने कोहली के फैसले पर मिक्स्ड रिएक्शन दिया है. पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया है. इरफान ने कहा है कि कोहली के इस फैसले से उन्हें झटका लगा है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'यकीनन सुनकर झटका लगा कोहली, वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी से हट रहे हैं.  भारत को अब विश्व कप जीतने की उम्मीद कर रहा हूं, जिससे यह कोहली की कप्तानी के लिए एक आदर्श ट्रिब्यूट होगा. और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि कोहली के विरासत को दूसरे खिलाड़ी आगे ले जाएंगे.'

क्रिकेट कमेंटेटर और विश्लेषक हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने ट्विटर हैंडल कोहली के फैसले पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि, 'पहले तो उन्हें लगा कि वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ देंगे ताकि उनके दिमाग को आगामी टी 20 विश्व कप के लिए अतिरिक्त आराम मिले। मैंने सोचा था कि वह RCB की कप्तानी छोड़ देंगे, जिससे उन्हें लीडर के रूप में दो महीने की छुट्टी मिल जाएगी, उम्मीद है कि यह उनके दिमाग को वह आराम दे सकता है जिसकी उन्हें जरूरत है और कौन जानता है, टी 20 बल्लेबाज के रूप में वो एक और शिखर पर पहुंच जाएं.' 

विराट ने बतायी वजह कि क्यों लिया कप्तानी छोड़ने का फैसला, पढ़ें पूरा भावुक बयान

T20I में भारत के सफल कप्तान रहे हैं कोहली

कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 45 मैच में कप्तानी की है जिसमें 27 में भारत को जीत दिलाई है, इसके अलावा 14 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. विराट टी-20 में भारत की ओर से दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने 72 मैच खेले हैं जिसमें 41 में जीत और 28 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. टी-20 इंटरनेशनल में सबसे सफल कप्तान अफगानिस्तान के असगर अफगान हैं जिनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने 42 मैच जीते हैं. विराट T20I में दुनिया के 8वें सबसे सफल कप्तान हैं.  

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: