विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2023

कब का मैच था? इरफान पठान ने धोनी के साथ तस्वीर शेयर कर पूछा सवाल, फैन्स के जवाब को जानकर चौंके पूर्व गेंदबाज

MS Dhoni Irfan Pathan: सोशल मीडिया पर इरफान पठान (Irfan Pathan) लगातार एक्टिव रहते हैं. अब भारतीय पूर्व गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर धोनी (MS Dhoni) के साथ अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल है

कब का मैच था? इरफान पठान ने धोनी के साथ तस्वीर शेयर कर पूछा सवाल, फैन्स के जवाब को जानकर चौंके पूर्व गेंदबाज
इरफान पठान और धोनी (Dhoni Irfan Pathan)

MS Dhoni Irfan Pathan: सोशल मीडिया पर इरफान पठान (Irfan Pathan) लगातार एक्टिव रहते हैं. अब भारतीय पूर्व गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर धोनी (MS Dhoni) के साथ अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल है और फैन्स तस्वीर पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. इरफान और धोनी की खास तस्वीर को देखकर फैन्स पुरानी यादों के सागर में गोते लगा रहे हैं. दरअसल, इरफान ने धोनी के साथ खास तस्वीर शेयर की है और फैन्स से सवाल किया है. जो तस्वीर इरफान ने पोस्ट की है वह किसी टेस्ट मैच का है. इरफान ने फैन्स से सवाल किया कि, 'कब का मैच था, मदद के लिए आपको बता दूं कि हमारे बीच मैच मैच को बचाने वाली साझेदारी हुई थी.'  इरफान द्वारा पूछे गए सवाल पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आए हैं. फैन्स ने काफी जल्दी ही इस तस्वीर की पहेली को सुलझा लिया और ये भी बता दिया कि आप दोनों के बीच कितने रन की साझेदारी हुई थी. 

फैन्स के रिएक्शन को देखकर इरफान पठान (Irfan Pathan) भी चौंक गए हैं. इरफान ने फैन्स के जवाब को सुनकर रिप्लाई किया और लिखा "आप लोगों की न केवल याददाश्त अच्छी है बल्कि आप लोग बेहद ही तेज भी हैं. "

बता दें कि जो तस्वीर इरफान ने शेयर की है वह तस्वीर साल 2006 फैसलाबाद टेस्ट मैच की है, जब भारत के पाकिस्तान का दौरा दिया था. फैसलाबाद टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान इरफान और धोनी के बीच शानदार साझेदारी हुई थी. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 210 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. इस टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान इरफान ने 90 और धोनी ने 148 रन की पारी खेली थी. भारतीय टीम फैसलाबाद टेस्ट मैच को ड्रा कराने में सफल रही थी. 

फैसलाबाद टेस्ट की बात की जाए तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 588 और दूसरी पारी में 490 का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद भारत ने 603 रन और दूसरी पारी में 21 रन बनाए थे. यह टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. पाकिस्तान और भारत के बीच हुए 3 मैचों की सीरीज को पाकिस्तान ने 1-0 से जीतने में सफलता पाई थी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: