घरेलू सीजन की तैयारियों के लिए जम्मू एवं कश्मीर की टीम इस शहर में लगाएगी कैंप

घरेलू सीजन की तैयारियों के लिए जम्मू एवं कश्मीर की टीम इस शहर में लगाएगी कैंप

जम्मू एवं कश्मीर की क्रिकेट संघ को भी सभी क्रिकेट संबंधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया है

खास बातें

  • आगामी घरेलू सीजन की तैयारियों के लिए गुजरात के वडोदरा जाएगी टीम
  • घाटी में हाल ही में खिलाड़ियों राज्य से बाहर जाने को कहा गया था
  • कहा, अभी तक सभी खिलाड़ी जम्मू में इकट्ठा हो गए हैं
नई दिल्ली:

आगामी घरेलू सीजन की तैयारियों के लिए जम्मू एवं कश्मीर की क्रिकेट टीम (Jammu and Kashmir Cricket team) राज्य से बाहर गुजरात के वडोदरा शहर में कैंप लगाएगी. यह फैसला श्रीनगर में मौजूदा परिस्थितियों को देखकर लिया गया है. बता दें कि कुछ समय पहले ही खिलाड़ियों को सुरक्षा के मद्देनजर ही राज्य से बाहर जाने को कहा गया था. राज्य से बाहर टीम की कैंपिंग के फैसले को टीम के मेंटॉर और कोच इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सही बताया है. इरफान पठान ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की. इरफान ने कहा, 'अभी तक सभी खिलाड़ी जम्मू में इकट्ठा हो गए हैं. कुल 27 खिलाड़ी हैं, जिनमें से आधे जम्मू और आधे कश्मीर से हैं. हमने बैठक की थी और फैसला किया था कि हम स्थानीय टीवी चैनल पर विज्ञापन देंगे. लड़के जम्मू में आ गए हैं और अब हम वडोदरा में कैंप लगाएंगे.'

सचिन तेंदुलकर ने की हनुमा विहारी और अजिंक्या रहाणे की तारीफ, किया ट्वीट

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा, 'यह कैंप गुरुवार से मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा.' घरेलू सीजन शुरू हो चुका है. दिलीप ट्रॉफी इस समय जारी है और इसके बाद वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाएगी. जबकि रणजी ट्रॉफी का लीग दौर नौ दिसंबर से शुरू होगा. जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) को भी सभी क्रिकेट संबंधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया है.


WI vs IND: टेस्ट सीरीज में छाए रहे भारतीय खिलाड़ी, बुमराह और हनुमा विहारी रहे टॉप पर..

बीते महीने जेकेसीए के एक अधिकारी ने कहा था कि सुरक्षा कारणों की वजह से खिलाड़ियों से घाटी छोड़ जाने को कहा गया है. भारतीय सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से राज्य में व्याप्त स्थिति को देखकर खिलाड़ियों को राज्य छोड़ने के लिए कहा गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)