जब अख्तर ने इरफान को दी थी उठावा लेने की धमकी, तो क्रिकेटर ने दिया मुंहतोड़ जबाव, कहा था- 'मैं भी पठान हूं..'

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने 2006 में खेले गए फैसलाबाद टेस्ट मैच के दौरान इरफान पठान (Irfan Pathan) को दी थी उठवा लेने की धमकी.

जब अख्तर ने इरफान को दी थी उठावा लेने की धमकी, तो क्रिकेटर ने दिया मुंहतोड़ जबाव, कहा था- 'मैं भी पठान हूं..'

इरफान पठान ने किया खुलासा, अख्तर ने दी थी उठवा लेने की धमकी

खास बातें

  • 2006 में फैसलाबाद टेस्ट मैच में हुई थी भिड़ंत
  • शोएब अख्तर ने किया था इरफान पठान को स्लेज
  • शोएब अख्तर ने इरफान को उठवा लेने की दी थी धमकी

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने करियर के दौरान खिलाड़ियों के साथ स्लेजिंग करने के लिए भी जाने गए. बता दें कि साल 2006 में भारत की टीम पाकिस्तान के दौर पर गई थी. उस दौरे की याद को लेकर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बात की है और साथ ही अख्तर के साथ फैसलाबाद टेस्ट (Faisalabad Test 2006, India Vs Pakistan) मैच के दौरान हुई बहस की भी चर्चा की. स्पोट्स तक के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान इरफान ने स्लेजिंग को लेकर खुलासा किया. इरफान ने कहा कि कैसे अख्तर ने उन्हें 2006 के फैसलाबाद टेस्ट मैच के दौरान मैदान से उठा लेने की धमकी दी थी. इरफान ने कहा कि फैसलाबाद टेस्ट में जब वो बल्लेबाजी करने आए तो अख्तर जबर्दस्त गेंदबाजी कर रहे थे.

ऐसे में उन्होंने क्रीज पर आते ही धोनी (MS Dhoni) से पूछा कि क्या चल रहा है, धोनी ने मुझसे कहा कि कोई नहीं, आराम से खेलो. अख्तर की पहली गेंद बाउंसर थी जो मैं देख नहीं पाया और मेरे कान के पास से विकेटकीपर के पास चली गई. जब मैं बल्लेबाजी करने आया था तो उस समय भारतीय पारी लड़खड़ाई हुई थी. लेकिन मुझे माही के साथ भारतीय पारी को संभालना था. ऐसे में अख्तर की गेंदबाजी हमारे सामने बड़ी चुनौती थी. उस दौरान हमने और धोनी ने एक प्लान बनाया जिसके तहत अख्तर के स्पेल को खत्म किया जाए. तब मैंने धोनी से कहा कि मैं अख्तर को कुछ कहूंगा आप बस मुस्कुराते रहना. 

उस समय अख्तर भी हमें स्लेजिंग कर रहे थे जिससे हम गलती करें और आउट हो जाए. लेकिन हम उनके बातों पर ध्यान नहीं दे रहे थे. तब हमने ये प्लान बनाया कि अख्तर को ज्यादा गुस्सा दिलाते हैं जिससे वो दम लगाकर गेंदबाजी करें और वो थक जाए. इसी प्लान के तहत जब वो अपना अगले स्पेल में गेंदबाजी करने आए तो मैंने जानबूझकर उनके सुनाते हुए कहा कि, क्या इस स्पेल में भी उसी तरह की जान लगा पाओगे. मेरे इतना कहते ही अख्तर गर्म हो गए और उन्होंने मुझे कहा कि, ज्यादा बोल रहे हो, 'मैं तुम्हे यहां से उठवा लूंगा.'

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

उनके ऐसा कहते ही मैंने भी पलटकर जवाब दिया और कहा कि 'मैं भी पठान हूं, तुम मुझसे सी बातें नहीं कर सकते हो.' मेरे जबाव से अख्तर इतना गुस्सा हो गए कि वो मुझे लगातार बाउंसर कर रहे थे. लेकिन पहले के मुकाबले मैं कुछ देर कर क्रीज पर समय बिता चुका था जिसके कारण मैं अच्छी तरह से गेंद को देख पा रहा था और ज्यादा समय बल्लेबाजी करने के मेरे अंदर का भय खत्म हो गया था. इरफान ने आगे कहा कि उसके बाद मैंने और माही ने अच्छी बल्लेबाजी की और भारत को फॉलोऑन मिलने से बचाया था.

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि 2006 के फैसलाबाद टेस्ट मैच में धोनी ने शतक जमाया जो उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था. वहीं, इरफान ने इस टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में 90 रन बनाकर आउट हुए थे. धोनी और इरफान ने छठे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की थी. धोनी 148 रन बनाकर आउट हुए थे.