
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन टी-20 क्रिकेट में उनका जलवा अभी भी कायम है. इस समय इरफान लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) का हिस्सा हैं. लंका प्रीमियर लीग (LPL) में इरफान कैंडी टसकर्स (Kandy Tuskers) की टीम की ओर से खेल रहे हैं. पठान ने लंका प्रीमियर लीग में जाफना स्टालियंस की ओर से खेलते हुए 19 गेदों पर 25 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके जमाए. इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे किए. ऐसा कर इरफान टी-20 में 2000 रन और 150 विकेट लेना वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए. इरफान से पहले ऐसा कारनामा सिर्फ रविंद्र जडेजा ने किया है. जडेजा टी- 20 क्रिकेट में 227 मैचों में इस कारनामें को करने में सफल रहे तो वहीं इरफान ने यह कमाल केवल 180वें टी-20 मैचों में कर दिखाया है. ऐसे में पठान भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में 2000 रन और 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे तेज खिलाड़ी भी हैं.
टी-20 करियर में जडेजा ने अबतक 252 मैच खेले हैं और इस दौरान 2586 रन के अलावा 164 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. दूसरी ओर इरफान ने अपने टी-20 करियर में अबतक 180 मैच खेले हैं जिसमें 2009 रन उन्होंने बल्ले से बनाए हैं. इसके अलावा 173 टी-20 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या, कोहली ने बताई 'खास' वजह
इरफान पठान ने इसी साल के शुरूआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से ंसंन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं, टी-20 क्रिकेट खेलते रहने का फैसला किया. 2019 के शुरूआत में इरफान रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में भी खेलते नजर आए थे. कोरोना वायरस के कारण रोड सेफ्टी टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं