विज्ञापन

IND vs AUS: नीतीश रेड्डी के रिकॉर्ड शतक पर दिग्गज इयान बिशप, इरफान पठान, वसीम जाफर और रैना का बड़ा बयान आया सामने

Nitish Reddy Century vs Australia in Melbourne: नीतीश रेड्डी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की वो सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए.

IND vs AUS: नीतीश रेड्डी के रिकॉर्ड शतक पर दिग्गज इयान बिशप, इरफान पठान, वसीम जाफर और रैना का बड़ा बयान आया सामने
Nitish Reddy Century IND vs AUS 4th Test

Ian Bishop, Irfan Pathan on Nitish Reddy Century vs AUS: क्रिकेट जगत ने शनिवार को भारतीय बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी की तारीफ की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मेलबर्न टेस्ट में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. दिन के अंतिम सत्र में, नीतीश कुमार रेड्डी ने 99 रन पर खड़े होकर गेंद को मिड-ऑन फील्डर की ओर चौका लगाकर शानदार अंदाज में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया. नीतीश 176 गेंदों पर 59.66 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन क्रीज पर रहते हुए 10 चौके और 1 छक्का लगाया. एमसीजी में माहौल भावुक हो गया, जब नीतीश के पिता खुशी के आंसू बहाते हुए हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे थे. पारी के बाद पवेलियन आते हुए नीतीश का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने सराहना की और भारतीय खेमे ने खड़े होकर तालियां बजाईं.

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने मेलबर्न टेस्ट में नीतीश के शतक की सराहना की और कहा कि जब टीम मुश्किल में थी, तो यह बिल्कुल सही मौका था. वीवीएस लक्ष्मण ने एक्स पर लिखा, "क्या शानदार पारी थी, प्रिय नीतीश. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बनना और मुश्किल में फंसी टीम के साथ ऐसा करना वाकई एक शानदार मौका था. मुझे यकीन है कि यह कई मौकों में से पहला मौका होगा. आपकी सकारात्मकता और निडर स्ट्रोक प्ले का लुत्फ़ उठाया. इसे जारी रखें. भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दें."

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने कहा कि युवा नीतीश अपनी "कॉम्पैक्ट तकनीक और हिम्मत वाले रवैये" से लगातार प्रभावित कर रहे हैं. वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा, "यह युवा खिलाड़ी लगातार प्रभावित कर रहा है. उसकी तकनीक, हिम्मत वाला रवैया और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस तरह से वह अपने विकेट पर कीमत लगाता है, वह सभी एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज के प्रभावशाली गुण हैं. बहुत बढ़िया खेला," वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा.

पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर इयान बिशप ने इसे 21 वर्षीय खिलाड़ी का "उच्च गुणवत्ता वाला" टेस्ट शतक बताया. इयान बिशप ने एक्स पर लिखा, "यह 21 वर्षीय नितीश कुमार रेड्डी का उच्च गुणवत्ता वाला और तकनीकी कौशल वाला टेस्ट शतक है. उन्होंने गेंद को कुशलता से छोड़ा और जरूरत पड़ने पर आक्रमण किया. भारतीय क्रिकेट में माता-पिता के बलिदान की एक और दिल को छू लेने वाली कहानी है."

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी नितीश को उनके पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए बधाई दी. सुरेश रैना ने एक्स पर लिखा, "नीतीश कुमार रेड्डी के लिए यह कैसा पल है! ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक लगाने के लिए बधाई भाई."

अपने शतक के साथ, इस युवा खिलाड़ी ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की, क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए. तीसरे दिन स्टंप्स के समय भारत 358/9 पर था, जिसमें नीतीश (105*) और मोहम्मद सिराज (2*) क्रीज पर नाबाद थे. मेहमान टीम अभी भी 116 रन से पीछे है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: