
हाल ही में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने युसूफ पठान (Yusuf Pathan) और इरफान पठान (Irfan Pathan) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत की. लाइव बातचीत के दौरान इरफान ने मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) की टांग खिंचाई कर भरपूर मजे लिए. हुआ ये कि लाइव चैट के दौरान कैफ ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के फिटनेस पर बात की. खासकर कैफ ने कहा कि हमारे समय में यो-यो टेस्ट होता तो मै, लक्ष्मीपति बालाजी (Lakshmipathy Balaji) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ही ऐसे क्रिकेटर होते जो इस टेस्ट को पास कर सकते थे. ऐसे में इरफान ने कैफ के इस कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया, इरफान ने कहा कि मैंने सुना की आपने कहा है कि यो-यो टेस्ट हमारे समय होता तो आप, बालाजी और युवी ही टेस्ट को पास कर सकते थे, तो क्या हम वहां चने बेच रहे होते थे.
इतना कहकर तीनों क्रिकेटर हंसने लगते हैं. इरफान ने कैफ से फिर कहा, आप मुझे कैसे भूल सकते हैं, आपके साथ मैं भी भागने में लगा रहता था. भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि मेरा स्कोर 15.5 तक होता था. कैफ ने लाइव चैट में कहा कि बालाजी और टीनू योहानन (Tinu Yohannan) के साथ- साथ ऐसे क्रिकेटर थे जो 15 से ज्यादा का स्कोर करते थे. इरफान ने ये भी कहा कि उस समय क्रिकेटरों का बीप हुआ करता था.
कैफ ने आगे कहा कि गांगुली ऐसे क्रिकेटर थे जो बीप टेस्ट में 12 का स्कोर करते थे. दोनों के लाइव चैट के दौरान युसूफ पठान ने कहा कि वो ऐसे क्रिकेटर थे जो सिर्फ पासिंग मार्क्स टेस्ट में लाते थे और असली कारनामा क्रिकेट के मैदान पर दिखाते थे. लाइव चैट के दौरान युसूफ ने इरफान की टांग खिंचाई भी की और कहा कि पूरे लॉकडाउन के दौरान इरफान सोए रहता था. इसे उठाने के लिए अपने बेटे को भेजता था.
लाइव चैट के दौरान इरफान ने अपने भाई युसूफ की 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जमाए गए शतक को लेकर बात की और कहा कि उस मैच में जब युसूफ ने शतक जमाया था तो मैंने बैंगलोर में स्टेडियम में जाकर छुपकर मैच देखा था. बता दें कि युसूफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर में 96 गेंद पर 123 रन की नाबाद पारी खेली थी. अपनी पारी में युसूफ ने 7 चौके और 7 छक्के जमाए थए. बता दें कि युसूफ पठान ने अपने वनडे करियर में 2 शतक जमाए हैं. लाइव चैट में कैफ और युसूफ ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के शानदार परफॉर्मेंस को भी याद दिया.
युसूफ ने कहा कि 2008 में शेन वार्न (Shane Warne) ने उन्हें खूब सपोर्ट किया. यही कारण रहा कि हम टूर्नामेंट जीते. बता दें कि लाइव वीडियो में युसूफ ने कहा कि वो अभी भी छोटा फॉर्मेट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है. भले ही बड़ा फॉर्मेट नहीं खेल पाए लेकिन उनका पूरा फोकस इस समय छोटा फॉर्मेट खेलने पर है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं