IRE vs NED, 3rd Match: आयरलैंड ने नीदरलैंड को 7 विकेट से दी मात

IRE vs NED, 3rd Match: इससे पहले ऑयरलैंड ने नीदरलैंड सिर्फ 106 रनों पर सीमित कर दिया है. नीदरलैंड के ओपनर मैक्स ओ डोड ने ए छोर पर 51 रन की पारी खेली, लेकिन शुरुआत में उन्हें दूसरे छोर से कोई मदद नहीं मिली

IRE vs NED, 3rd Match: आयरलैंड ने नीदरलैंड को 7 विकेट से दी मात

IRE vs NED, 3rd Match: टी20 वर्ल्ड कप की प्रतिकात्मक तस्वीर

अबुधाबी:

Ireland vs Netherlands, 3rd Match, Group A Live Cricket Score: यूएई और ओमान में जारी टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में ऑयरलैंड ने नीदरलैंड को सात विकेट ेस हराकर अपना विजयी अभियान शुरू किया. जीत के लिए मिले 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑयरिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब उसके स्टार बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन जल्द ही 9 रन बनाकर लौट गए, तो अगले बल्लेबाज भी जल्द ही लौट गए और स्कोर दो विकेट पर 26 हो गया है. लेकिन दूसरे ओपनर पॉल स्ट्रिलिंग के नाबाद 30 और गैरथ डेलैनी के 29 गेदों पर तेज 44 रन ने आयरलैंड की जीत को आसान बना दिया. और उसने 15.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

SCORE BOARD

इससे पहले ऑयरलैंड ने नीदरलैंड सिर्फ 106 रनों पर सीमित कर दिया है. नीदरलैंड के ओपनर मैक्स ओ डोड ने ए छोर पर 51 रन की पारी खेली, लेकिन शुरुआत में उन्हें दूसरे छोर से कोई मदद नहीं मिली. हालात यह रही कि उसके चार बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. निचले क्रम में कप्तान पीटर सीलार के 21 और लोगान वॉन बीक के ये 11 रन रहे, जिससे नीदरलैंड कोटे के 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 106 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा. कैंफर ने चार और  मार्क एडैर ने तीन और लिटिल ने एक विकेट लिया.

इससे पहले नीदरलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चलिए दोनों टीमों की XI पर गौर फरमा लें: 

नीदरलैंड:  1. पीटर सीलार (कप्तान) 2. मैक्स ओडॉड 3. बेन कूपर 4. बैस डि लीडे 5. कोलिन एकरमैन 6. रियान टेन डोएशैट 7.. स्कॉट एडवर्डस (विकेटकीपर) 8. रोइलोफ वॉन डे मर्व 9. लोगान वॉन बीक 10. फ्रेड क्लासेन 11. ब्रैंडन ग्लोवर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑयरलैंड: 1. एंड्रयू बैलिरनाई 2. पॉल स्ट्रिलिंग 3. केविन ओ ब्रायन 4. गारेथ डेलानी 5. हैरी टेक्टोर 6. कर्टिस कैंफर 7. नील रॉक (विकेटकीपर) 8. सिमी सिंह 9. मार्क एडैर 10. बेंजामिन व्हाइट 11. जोशुआ लिटिल

रविवार को स्कॉटलैंड के बांग्लादेश को चौंकाने के बाद टूर्नमामेंट में पहले दिन से ही रोमांच भर गया है और अब फैंस ग्रुप के मैच को भी गंभीरता से लिया जा रहा है. बता दें कि पहले राउंड से दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-12 राउंड के लिए क्वालीफायी करेंगी. और बांग्लादेश की हार के बाद ग्रुप से समीकरण बदलते दिखायी पड़ रहे हैं.