
14.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद थी जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया| बॉल और बल्ले का संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई|
14.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
14.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बाई के रूप में आया चार रन!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 150 रनों की साझेदारी पूरी हुई!!!
14.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
13.6 ओवर (4 रन) चौका!!! संजू ने लगाया एक और बाउंड्री!!! पैड्स लाइन की गेंद| क्रीज़ के अंदर रहकर बॉल का इंतज़ार किया और फ्लिक किया लेग साइड की ओर| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
13.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
13.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
13.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
13.3 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
13.2 ओवर (1 रन) फ्री हिट का फ़ायदा नहीं उठा सके संजू यहाँ पर!!! हवा में गई गेंद, फील्डर ने कैच पकड़ा लेकिन ये फ्री हिट गेंद थी इस लिए बल्लेबाज़ को कोई नुकसान नहीं हुआ| अच्छी तरह से बल्लेबाज़ को इस गेंद पर ब्लफ कर दिया था जिसकी वजह से सैमसन बड़ा शॉट नहीं लगा पाए|
13.2 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद इसे नो बॉल करार दिया| आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| एक रन मिल गया|
13.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! दीपक हूडा ने अपनी पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया!!! बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|
13.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
12.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
12.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
12.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ संजू सैमसन ने टी20 करियर में अपना पहला अर्धशतक लगाया!! कमाल का है ये खिलाड़ी और उससे भी कमाल की है आज के मुकाबले में बल्लेबाज़ी!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए| बाउंड्री के साथ संजू ने अपने अर्धशतक का जश्न मनाया|
12.3 ओवर (1 रन) आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
12.2 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
12.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
11.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
11.5 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
11.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| हार्श कॉल अम्पायर द्वारा कहा जा सकता है|
11.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करते हुए पहला रन तेज़ी से लिया जिसके बाद फील्डर से हुई मिसफील्ड| इसका फायदा उठाकर बल्लेबाजों ने दूसरा रन भी पूरा कर लिया|
11.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे| रन का मौका नहीं बन सका|
11.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
11.1 ओवर (4 रन) चौका!!! दीपक हूडा के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला| बीच बल्ले से लगकर गेंद एक टप्पा खाती हुई सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
11.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| कीपर द्वारा एक शानदार स्टॉप!! एक निश्चित ही चौका बचाया अपने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए|
10.6 ओवर (4 रन) चौका!! ओवर की तीसरी बाउंड्री!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के बीच से कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधा टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
10.5 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर एकी रन निकाला|
10.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
10.3 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर आगे की गेंद को पुश किया| रन नहीं मिल सका|
10.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री हूडा के बल्ले से आती हुई!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया और आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
10.1 ओवर (4 रन) चौका!!! दीपक हूडा के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| आगे आकर पटकी हुई गेंद को मिड ऑफ और कवर्स फील्डर के बीच से शॉट खेला| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! संजू के बल्ले से आता हुआ एक और मैक्सिमम!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|