आयरलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
आयरलैंड और भारत के बीच मलाहाईड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डबलिन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 27, 2022 12:28 AM IST

...रन चेज़...
एक समय ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड की टीम शायद 90 रनों के स्कोर को भी पार नहीं कर पाएगी| तभी मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए लोर्कन टकर (18) जिन्होंने चौथे विकेट के लिए टेक्टर के साथ मिलकर शानदार 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 70 के पार पहुंचाया| इसी दौरान बड़ा हिट लगाने के प्रयास में लोर्कन कैच आउट हो गए| जिसके बाद आगे हैरी ने ज़िम्मेदारी के साथ बल्लेबाज़ी की और अंत तक क्रीज़ पर टिककर अपना अर्धशतक पूरा करते हुए टीम के स्कोर को 108 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें भुवनेश्वर, हार्दिक आवेश और चहल के हाथ 1-1 विकेट आई जबकि डेब्यू कर रहे उमरान मलिक ने एक ही ओवर किया लेकिन उन्हें सफ़लता हाथ नहीं लग सकी| ऐसे में अब देखना होगा कि भारतीय टीम किस सोच के साथ इस 109 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आती है|
हैरी टेक्टर के द्वारा खेली गई बेहतरीन 64 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर आयरलैंड ने भारत के सामने 12 ओवरों के गेम में 109 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| बारिश रुकने के बाद जब मुकाबला शुरू हुआ तो 12-12 ओवरों का ही खेल होना था जिसमे टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई आयरलैंड की टीम ने पहले ही ओवर में अपने कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (0) के विकेट को गँवा दिया| जिसके बाद दूसरे ओवर में पॉल स्टर्लिंग (4) ने तेज़ी से बल्लेबाज़ी करने का प्रयास किया और वो भी अपना विकेट गँवा बैठे| हालाँकि उसके बाद कुछ देर पिच को समझकर आयरलैंड के बल्लेबाजों ने थोड़े रन बटोरे लेकिन चौथे ओवर में गैरेथ डेलानी (8) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और पवेलियन की ओर चलते बने|
11.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| विकेट की गेंद को फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल किया| इसी के साथ आयरलैंड की पारी 108 रनों पर समाप्त हुई यानी टीम इंडिया को जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य मिला है|
11.5 ओवर (6 रन) छक्का! खूबसूरत शॉट कवर्स की ओर!! फुल टॉस गेंद को कवर्स की दिशा में खेल दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|
11.4 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप अक्षर द्वारा| गेंद को लॉन्ग ऑफ़ से कवर्स पर भागते हुए लपक तो लिया था लेकिन जैसे ही ज़मीन पर गिरे गेंद उनके हाथों से निकल गई| ये एक जीवनदान मिला| दो रन भी हासिल हुए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर हवा में शॉट लगाया था|
11.4 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा|
11.3 ओवर (4 रन) चौका! रिवर्स स्वीप पर बाउंड्री बटोरी| फुल टॉस डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| गैप मिला और चार रनों के लिए निकल गई गेंद|
11.2 ओवर (1 रन) इस बार कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
11.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हैरी ने अपना तीसरा पचास पूरा किया| कमाल की बल्लेबाज़ी की है अपनी टीम के लिए| मुश्किल वक़्त में बल्लेबाज़ी करने आये और टीम को खराब स्थिति से निकाला| इस गेंद को सामने की तरफ खेला और रन पूरा किया था|
आवेश खान आखिरी ओवर लेकर आये हैं...
10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक शानदार ओवर की समाप्ति| महज़ 4 ही रन इस ओवर से आये| तेज़ गति की गेंद पर लेग साइड पर बल्ला घुमाया लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं आया| 91/4 आयरलैंड, महज़ 6 गेंद शेष|
10.5 ओवर (1 रन) स्लाइडर बॉल!! ऑफ़ साइड पर हैरी ने इसे खेला और एक ही रन से संतुष्ट हुए|
10.4 ओवर (1 रन) इस बार स्टम्प्स पर तेज़ रफ़्तार से डाली गई गेंद| मिड विकेट की ओर खेला गया जहाँ से एक ही रन मिला|
10.3 ओवर (1 रन) अच्छी गेंद!! बल्लेबाज़ ने इसे ऑफ़ साइड पर पुश किया और रन भाग लिया|
10.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जोड़ लिया|
10.1 ओवर (0 रन) लेग साइड पर शॉट लगाने गए लेकिन संपर्क नहीं हो सका| कोई रन नहीं मिलेगा|
स्वागत